तालाब में डूबने से बच्चा की मौत
तालाब में डूबने से बच्चा की मौततालाब में डूबने से बच्चा की मौततालाब में डूबने से बच्चा की मौततालाब में डूबने से बच्चा की मौततालाब में डूबने से बच्चा...

मयूरहंड, प्रतिनिधि। तालाब में डूबने की घटना मयूरहंड में काफी बढ़ गई है। थाना क्षेत्र के हुसिया में फिर एक नाबालिक बच्चा का तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना रविवार शाम की है। हुसिया निवासी फिरोज अंसारी के 12 वर्षीय बेटा एहसान अंसारी अपने चचेरे भाई इरफान के साथ गांव के ही एक तालाब में नहाने गया। तालाब का जलस्तर ज्यादा था। जिसके कारण एहसान पानी में डूब गया। एहसान के पानी में डूब जाने के बाद भाई डर गया। घर आकर किसी को नहीं बताया। समय अधिक बीत जाने के बाद अभिभावक ने खोजबीन की और दूसरे भाई पर दबाव बनाया। तब एहसान की पानी में डूबने की बात कही। आनन-फानन में परिजन तालाब पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से बच्चे का शव निकाला गया। परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है।
