Chhatra Police Unveils Double Murder Case in Pratappur Block Four Arrested 2024 में चतरा पुलिस ने कई ब्लाईंड केस से उठाया परदा, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsChhatra Police Unveils Double Murder Case in Pratappur Block Four Arrested

2024 में चतरा पुलिस ने कई ब्लाईंड केस से उठाया परदा

चतरा जिले के प्रतापपुर प्रखंड में पुलिस ने हाल ही में एक दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया है। आशा देवी और विकास यादव की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी। दोनों शवों को बामी गांव के जंगल से बरामद किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSun, 29 Dec 2024 11:54 PM
share Share
Follow Us on
2024 में चतरा पुलिस ने कई ब्लाईंड केस से उठाया परदा

चतरा, प्रतिनिधि। चतरा जिला के प्रतापपुर प्रखंड में हाल में ही पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया है। यह हत्या पूरी तरह ब्लाईंड केस था। किसने हत्या किया और क्यों किया, पुलिस पुरी तरह अंजान थी। दोनों शव को बामी गांव के घने जंगल में दफना दिया गया था। लेकिन आठ दिनों के भीतर इस दोहरे हत्याकांड से पूलिस ने परदा उठा दिया। महिला आशा देवी और विकास यादव का शव को बरामद कर लिया और फिल्मी अंदाज में इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया। 14 दिसम्बर से आशा देवी और विकास यादव गायब थे। पुलिस ने दोनों के शवों को 22 दिसम्बर को बरामद किया और इसका खुलासा करते हुए प्रेम प्रसंग में हत्या को अंजाम देने की बात निकली। वैसे प्रतापपुर प्रखंड में ही नवरत्नपुर गांव निवासी रंजित यादव का शव जंगल में एक महुआ के पेड़ से लटका हुआ पाया गया, जिसका अभी तक पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। इस हत्या के खुलासा नहीं होने के कारण ही विधानसभा चुनाव में नवरत्नपुर गांव के लोगों ने वोट बहिष्कार भी कर दिया था। लेकिन इसका आज तक पुलिस ने उदभेदन नहीं किया। सदर थाना क्षेत्र के तजेज गांव में भी एक अधेड़ का शव बरामद किया गया था, जिसका पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर उदभेदन करते हुए सिंटु यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। यह घटना भी पूरी तरह ब्लाइंड थी। संघरी घाटी में शहर के व्यापारियों से लुटपाट को अंजाम देने वाले तेजू गंझु सहित तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में व्यापारियों ने रोष जताया था, लेकिन पुलिस ने कार्रवाईकरते हुए इस मामले का भी उदभेदन चंद दिनों में कर दिया था। बहरला चतरा पुलिस लगातार ऐसे ब्लाईड केस का उदभेदन जरूर कर रहा है, लेकिन शहर में चोरी की घटना पर पूर्ण विराम नहीं लगा पा रही है। क्योंकि आये दिन चोरों के द्वारा बंद घरों को अपना निशान बना रहे हैं। पुलिस चोरों को पकड़ती भी है और जेल भी भेजती है, लेकिन चोरी रूक नहीं रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।