अब ब्राउन पीने वालों के साथ ब्राउन बनाने वाले सौदागरों तक पहुंची चतरा पुलिस
चतरा जिले में ब्राउन शुगर तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। नए एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने 10 करोड़ का ब्राउन शुगर और 69 लाख रुपये कैश बरामद किया है। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों के...

चतरा, प्रतिनिधि। जिले मेंं ब्राउन शुगर तस्करों का मनोबल ऐसा बढ़ा हुआ था कि गली-कूची तक ब्राउन की पुड़िया बेचकर युवा पीढ़ी की जिंदगी को तबाह की जा रही थी। युवा नशे के इस दलदल में फंस कर कराह रहे हैं। इन नशे के सौदागरों के विरूद्ध इससे पहले किसी ने भी कार्रवाई करने की जहमत नहीं दिखाई। अगर यही कार्रवाई कुछ वर्ष पूर्व हो जाता तो आज चतरा ब्राउन शुगर और अफीम के जिस पायदान को पार कर चुका है वह नहीं होता। कल भी सिस्टम सबकुछ वही था, आज भी वही है। सिर्फ काम करने का तरीका अलग है।
जिले के नये एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के काम करने का जो तरीका उन्होंने शुरू किया है अगर यही रफ्तार रही तो लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही जिले से नशे का कारोबार पर पुर्णविराम लग जायेगा। वैसे इससे पूर्व भी चतरा में नशे के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी। लेकिन फर्क यह था कि इससे पहले पुड़िया खरीदकर नशा करने वाले नशेड़ियों को पकड़ा जाता था, आज इसका ठीक उल्टा हो रहा है। ये ब्राउन जहां तैयार हो रहा है पुलिस की हांथ अब उसके गर्दन तक पहुंच रही है। तीन दिनों के भीतर पुलिस ने नशे के सौदागरों के पास से दस करोड़ का ब्राउन शुगर और अफीम सहीत 69 लाख रूपये कैश बरामद किया है। एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि पकड़े जा रहे इन नशे के सौदागरों को सिर्फ जेल ही नहीं बल्कि उसके सारे चल अचल सम्पत्ति को भी जब्त किया जायेगा। इतना ही नहीं ऐसे सौदागरों के परिवार वालों पर भी कार्रवाई होगी, ब्राउन अफीम का कारोबार करने वाले लोगों को उसके परिवार के लोगों के द्वारा रोका नहीं गया, जिस कारण उसकी भी सहभागिता इसमें होगी। ऐसे परिवार के लोगों की भी चल अचल सम्पत्ति को जब्त किया जायेगा। एसपी ने कहा कि जिले को नशामुक्त करना मेरी पहली प्राथमिकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।