ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चतरासिमरिया विधानसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर एसडीओ ने किया बैठक

सिमरिया विधानसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर एसडीओ ने किया बैठक

सिमरिया विधानसभा चुनाव के सफल संचालन और दिव्यांगो के शत प्रतिशत वोटिंग को लेकर एसडीओ दीपू कुमार ने सभी बीडीओ, सीडीपीओ, बीइओ के साथ बैठक की। बैठक में अधिक से अधिक वोट प्रयोग को लेकर कई सुझाव और...

सिमरिया विधानसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर एसडीओ ने किया बैठक
हिन्दुस्तान टीम,चतराTue, 03 Dec 2019 02:25 AM
ऐप पर पढ़ें

सिमरिया विधानसभा चुनाव के सफल संचालन और दिव्यांगो के शत प्रतिशत वोटिंग को लेकर एसडीओ दीपू कुमार ने सभी बीडीओ, सीडीपीओ, बीइओ के साथ बैठक की। बैठक में अधिक से अधिक वोट प्रयोग को लेकर कई सुझाव और निर्देश दिए गए। जिसमें सभी दिव्यांग मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकें। इसके लिए आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका को अभी से ही निर्देशित करने की बात कही गई । टोकन आधारित कतार प्रबंधन की व्यवस्था मतदान के दिन कराने, संयोजिका, रसोईया, उच्च कक्षा के छात्रों को वॉलेंटियर के रूप में सहयोग लेने एवं टोकन बंटवाने की बात कही गई। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मतदान के दिन लंबी कतारें न लगे। इसके लिए टोकन पीठासीन पदाधिकारी के थैले में रहेंगे। संचालित मतदान केंद्रों व कलस्टर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय। चुनाव के दिन मीड डे मील का खाना, पोलिंग पार्टी या क्लस्टर पर नहीं खिलाने का निर्देश दिया गया। मतदान केंद्र सुबह 4:00 बजे खोलने की व्यवस्था बीएलओ करेंगे ताकि चुनाव कर्मिक को कोई परेशानी नहीं हो। इसके अलावा मतदाताओं को जागरूक करने के साथ चुनाव संबंधित कई जानकारी दी गई ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें