ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चतराएक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक नाली में बहाया

एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक नाली में बहाया

जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी ने गुरुवार को तोरपा में दर्जनों दुकानों में छापेमारी की। किराना दुकान, जनरल स्टोर, होटल, मांस मछली...

एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक नाली में बहाया
हिन्दुस्तान टीम,रांचीFri, 18 Feb 2022 04:00 AM
ऐप पर पढ़ें

तोरपा। प्रतिनिधि

जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी ने गुरुवार को तोरपा में दर्जनों दुकानों में छापेमारी की। किराना दुकान, जनरल स्टोर, होटल, मांस मछली सहित कई दुकानों में जाकर फूड लाइसेंस, दूध, दही, मिठाई, ब्रेड, बिस्किट, शीतल पेय व अन्य खाद्य पदार्थों की गुणवता व एक्सपायरी डेट की जांच की। जांच के क्रम में एक किराना दुकान से सरसो तेल जब्त कर जांच के लिए भेजा गया। एक दुकान से अवधि समाप्त बिस्कुट बरामद किया गया। बैंक ऑफ बडौदा के समीप एक दुकान से एक्सपायरी डेट का कोल्ड ड्रिंक बरामद किया गया, जिसे नाली में बहा दिया गया। सड़क किनारे की मांस-मुर्गा दुकानों में जाकर उन्हे खुले में नहीं बेचने की चेतावनी दी। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे मिलावटी व अवधि समाप्त वस्तुओं की बिक्री न करें। वही आम लोगों से अपील करते हुए कहा सामान खरीदते समय निर्माण व एक्सपाइरी डेट जरूर देखें। सभी दुकानदारों से फूड सेफ्टी लाइसेंस जल्द बनवा लेने के लिए कहा। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर दुकानदारों के साथ आम लोगों को भी जागरूक रहने की जरूरत है। विभाग की ओर से लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होने नहीं दिया जायेगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें