ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चतराडीआरडीए में 2009 के पहले से कार्यरत कर्मियों का होगा समायोजन

डीआरडीए में 2009 के पहले से कार्यरत कर्मियों का होगा समायोजन

विकास भवन के सभा कक्ष में शनिवार को डीआरडीए प्रबंधन समिति की बैठक जिप अध्यक्ष ममता देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को कैसे क्रियाशील बनाया जाय उसपर चर्चा की...

डीआरडीए में 2009 के पहले से कार्यरत कर्मियों का होगा समायोजन
हिन्दुस्तान टीम,चतराSat, 29 Jul 2017 07:23 PM
ऐप पर पढ़ें

विकास भवन के सभा कक्ष में शनिवार को डीआरडीए प्रबंधन समिति की बैठक जिप अध्यक्ष ममता देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को कैसे क्रियाशील बनाया जाय उसपर चर्चा की गई। बैठक में वर्ष 2009 के पहले से डीआरडीए के विभिन्न विभागों में कार्यरत सभी कर्मियों का समायोजन करने पर चर्चा की गयी। वहीं डीआरडीए में 45 पद सृजित हैं, इसमें से वर्तमान समय में 22 ही कार्यरत हैं। शेष के लिये विज्ञापन के माध्यम से बहाली करने का निर्णय लिया गया। इसके लिये आगे की कार्रवाई करने की बात कही गयी। प्रबंधन समिति के पदेन सदस्यों को बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। वहीं समिति के एसटी से एक सदस्य शोभा कुजूर के निकल जाने से इस पद पर दूसरे एसटी सदस्य को शामिल करने पर सहमति बनी। बैठक में डीआरडीए के आय व्यय के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। वर्ष 2015-16 और 16-17 के ऑडिट की की समीक्षा की गयी। बैठक में जिप अध्यक्ष के अलावा डीडीसी जिशान कमर, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, एलडीएम मृणाल कुमार दास सहित सभी समिती के सदस्य और विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें