अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनी, जरूरतमन्दों के बीच हुआ कंबल का वितरण
इटखोरी के गांधी चौक में भाजपा के पूर्व जिला मंत्री सतीश सिंह के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर लोगों ने उनके मार्ग पर चलने...

इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी गांधी चौक में भाजपा के पूर्व जिला मंत्री सतीश सिंह के नेतृत्व में बूथ संख्या 228 व 30 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती मनाई गई । इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्गो पर चलने का लोगों नें संकल्प लिया । इस मौके पर पूर्व जिला मंत्री सतीश सिंह नें जरूरत मन्दो के बीच कम्बल का भी वितरण किया । इस मौके पर शिक्षक बीरबल पांडये, समाजसेवी शंकर सिंह, राजकुमार सिंह, अर्जुन सिंह, रामचन्द्र सिंह, श्री राम चौरसिया, सीता देवी, चिंता देवी, अमर रजक, संदीप रविदास, रिशु सिन्हा, विकास रजक, एवं अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।