ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चतराआधुनिक कंपनी के लिफ्टर की बोलेरो फूंकी

आधुनिक कंपनी के लिफ्टर की बोलेरो फूंकी

शिवपुर साइडिंग में अपराधियों द्वारा अम्बे कंपनी के वर्कर को गोली मार कर हत्या करने की घटना के दस दिन बाद कोयद गांव में चार अपराधियों ने एक बार फिर उत्पात मचा कर कोयलांचल में सनसनी फैलायी है। बताया...

आधुनिक कंपनी के लिफ्टर की बोलेरो फूंकी
हिन्दुस्तान टीम,चतराThu, 09 Jan 2020 02:20 AM
ऐप पर पढ़ें

शिवपुर साइडिंग में अपराधियों द्वारा अम्बे कंपनी के वर्कर को गोली मार कर हत्या करने की घटना के दस दिन बाद कोयद गांव में चार अपराधियों ने एक बार फिर उत्पात मचा कर कोयलांचल में सनसनी फैलायी है। बताया गया कि लेवी की खातिर चार अपराधियों ने आधुनिक कंपनी के एक लिफ्टर अशोक साव का बोलेरो संख्या जेएच 01डी एस 3983 को फुंक दिया। यह घटना सात जनवरी की रात 11 बजे उस समय की है जब लिफ्टर अपने घर में सो रहा था। सुत्रों के अनुसार दो बाइक पर सवार अपराधी आये और उक्त वाहन पर डीजल छिड़कर आग लगा दी, जिससे बोलेरो पूरी तरह जल गया। बाद में आसपास के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर एसडीपीओ आशुतोष सत्यम और इंस्पेक्टर सुधीर चौधरी घटना स्थल पर गये और घटना की छानबीन की। यह वाहन अशोक साव की पत्नी प्रतिमा कुमारी के नाम से है। इधर घटना के बाद अपराधियों ने एक लिखित पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें अन्य के खिलाफ ऐसी घटना को अंजाम देने की धमकी दी गयी है। इसके पहले 27 दिसम्बर की रात बाइक पर सवार अपराधियों ने अम्बे कंपनी के एक वर्कर इजराफिल को गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस को अनुमान है कि इन दोनो घटनाओं में एक ही गिरोह के अपराधी है। जो लेवी के खातिर घटनाओं का अंजाम दे रहे है। फोटो 5- क्षतिग्रस्त बोलेरोक्यों घटी घटनाटंडवा बताया गया कि अपराधिक गिरोह मगध आम्रपाली के कोल ट्रांसपोर्ट कंपनियों को अपने सरगना से बात किये बगैर कोयला उठाव नहीं करने की धमकी दी है। इसको लेकर आधुनिक कंपनी पिछले तीन चार दिनों से कोयले की उठाव नहीं कर रहा था। मंगलवार को आदेश का उल्लंघन करते हुए उक्त लिफ्टर ने आम्रपाली से कोयले का उठाव किया। लिहाजा क्षुब्ध होकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस को आशंका है कि इस अपराधिक गिरोह में कुछ लोकल युवक भी साथ दे रहे हैं।100 रू प्रति टन लेवी की मांग से खौफटंडवा मगध आम्रपाली में कोयले की कारोबारियों से 100 रू प्रति टन लेवी की मांग एक अपराधिक गिरोह ने किया है। इसके लिए बजाप्ता फोन कर कारोबारियों से उक्त राशि की मांग की गई है। 27 दिसम्बर को गोली कांड की घटना के बाद पर्चा जारी कर चेतावनी दी गई थी कि आम्रपाली मगध से जूड़े सभी रेलवे साइडिंग को अगले आदेश तक बंद रखा जाय। इधर उपरोक्त घटनाओं से एक बार फिर कोयले की कारोबारियों के बीच खौफ पसर गया है। एक कारोबारी ने नाम न छापने की शत्र्त पर बताया कि लेवी देता हूं तो पुलिस कार्रवाई करती है और नहीं देता हूं तो अपराधी जान बख्शने को तैयार नहीं हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें