पांच साल में सिमरिया के 330 किमी जर्जर सड़कों का किये गये कालीकरण: विधायक
पांच साल में सिमरिया के 330 किमी जर्जर सड़कों का किये गये कालीकरण: विधायकपांच साल में सिमरिया के 330 किमी जर्जर सड़कों का किये गये कालीकरण: विधायकपांच
टंडवा, निज प्रतिनिधि। लोकसभा चुनाव में चतरा संसदीय क्षेत्र के पांच विधानसभा में सिमरिया पहला विस था जहां लगभग 74 हजार वोटों के लीड लेने से भाजपा के विधायक सह भाजपा अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष किशुन कुमार दास का हौसला और उत्साह पुरी तरह बुलंद है। औद्योगिक नगरी टंडवा से आजादी के बाद पहली बार विधायक बनने वाले किशुन कुमार दास पिछले पांच साल के उपलब्धियों की पोटली तीन लाख मतदाताओं के बीच खोल रहे हैं। विधायक का कहना है कि पिछले विधायक जहां अपने मद की राशि खर्च नहीं कर पाते थे वहीं हमने 20 करोड़ की राशि खर्च कर दिये। इतना ही नहीं सिमरिया विस के लगभग 330 किमी जर्जर सड़कों का कालीकरण करने में सफल रहे। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से 45 करोड़ की लागत से 60 किमी सड़क तथा सीएम ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना से 1.32 अरब की राशि से 270 किमी लंबी सड़कों का निर्माण हुआ। साथ ही 22 करोड़ की लागत से पांच बड़े पुल बनाये गये। किसानों को खेती के लिए लघु सिंचाई विभाग से 4.50 करोड़ की लागत से सिमरिया, मयूरहंड, इटखोरी तथा गिद्वौर में चेकडेम बनाये गये। विधायक ने बताया कि डीएमएफटी मद से सिमरिया और टंडवा प्रखंड की हर पंचायत में दो करोड़ और शेष प्रखंड के पंचायतों में एक एक करोड़ विकास कार्यों में खर्च किये गये। एक सवाल पर कहा कि अपने कार्यकाल में आजादी के 75 साल बाद लावालौंग प्रखंड को बिजली से जोड़ने में कामयाब रहे। उन्होंने यह भी दावा किया कि सिमरिया विस के 75 पंचायतों में पांच-पांच चापानल लगवाने में सफल रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।