क्षेत्र के विकास के लिए बीडीओ ने प्रखंडकर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक
क्षेत्र के विकास के लिए बीडीओ ने प्रखंडकर्मियों के साथ की समीक्षा बैठकक्षेत्र के विकास के लिए बीडीओ ने प्रखंडकर्मियों के साथ की समीक्षा बैठकक्षेत्र के

कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के विकास को लेकर बीडीओ सुनील प्रकाश ने प्रखंड के सभी विभाग के पदाधिकारियों और सभी पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में क्षेत्र के विकास पर हुई कार्यों की समीक्षा की गई एवं क्षेत्र के विकास की रणनीति तैयार की गई। बीडीओ ने बताया कि जितने भी क्षेत्र के विकास कार्य पेंडिंग है, उसे जल्द पूरा करने का निर्देश जिला से प्राप्त हुआ है। सभी प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से उसे जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी बैजनाथ कुमार,कनीय अभियंता चंद्रशेखर मेहता, पंचायत सेवक शेष सिंह, नवीन तिर्की, प्रसादी ठाकुर, मुकेश सिंह, रोजगार सेवक संतोष कुमार तिवारी, संतोष यादव, संतोष सिंह, नौशाद आलम, स्वर्णलता कुमारी, कंप्यूटर ऑपरेटर रणजीत सिंह सहित अन्य प्रखंडकर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।