Anti-Drug Campaign Meeting Held for Birhor Tribes in Ratanag Laavalong नशा मुक्ति अभियान के तहत रतनाग में बैठक, महिलाओं ने निभाई जिम्मेदारी, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsAnti-Drug Campaign Meeting Held for Birhor Tribes in Ratanag Laavalong

नशा मुक्ति अभियान के तहत रतनाग में बैठक, महिलाओं ने निभाई जिम्मेदारी

नशा मुक्ति अभियान के तहत रतनाग में बैठक, महिलाओं ने निभाई जिम्मेदारी नशा मुक्ति अभियान के तहत रतनाग में बैठक, महिलाओं ने निभाई जिम्मेदारी नशा मुक्ति अ

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराTue, 7 Oct 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
नशा मुक्ति अभियान के तहत रतनाग में बैठक, महिलाओं ने निभाई जिम्मेदारी

लावालौंग, प्रतिनिधि। मंगलवार को सामाजिक चेतना मंच के बैनर तले लावालौंग प्रखंड के कटिया पंचायत अंतर्गत ग्राम रतनाग में आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों के बीच नशा मुक्ति अभियान के तहत एक विशेष बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश वर्मा रहे, जबकि बैठक की अध्यक्षता मनोज बिरहोर ने की। संचालन दिनेश्वर राम भुईयां द्वारा किया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि नशीले पदार्थों से आज की युवा पीढ़ी का भविष्य गंभीर खतरे में है। कई युवा ब्राउन शुगर जैसे घातक नशे के सेवन और व्यापार में लिप्त होकर बर्बादी की राह पर जा रहे हैं, जिसके कारण अनेक परिवार टूट चुके हैं और कई युवक आत्महत्या तक कर चुके हैं।

बैठक में यह भी जोर दिया गया कि समाज को नशे की बुराई से बचाने में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि घर की महिलायें ही युवाओं को इस विनाशकारी आदत से रोक सकती हैं। इस अवसर पर कामेश्वर गंझू, भेखलाल मुंडा, राजेश मुंडा, अशोक बिरहोर, गुड्डू बिरहोर, देवंती देवी, सुंदरी देवी, सीता देवी, मंजू देवी, मानो देवी, सुखदेव बिरहोर, लखन बिरहोर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।