बिजली न सही पर सीसीएल आम्रपाली के पांच गांवों के हर आशियाना को रोशन करने का बीड़ा उठाया है। महाप्रबंधक ए के चौबे ने सामुदायिक विकास योजना के तहत् कुमडांग कला, होन्हे, बिंगलात, कुमडांग खुर्द तथा उड़सू गांव के हर घर को रोशन करने का निर्णय लिया है। 1.11 करोड़ रू इस योजना पर खर्च होंगे। गुरूवार को सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास ने होन्हें गांव में आयोजित समारोह में सोलर लाइट सिस्टम का उद्घाटन किया। जीएम ने विधायक को बताया कि उक्त गांवों में 1500 सोलर लाइट लगाये जायेंगे, उस लाइट को एक साल तक सीसीएल देख-रेख करेगी। घरेलू सौर उर्जा संयंत्र के तहत् पांच गांव के हर मकान में एक सोलर प्लेट,एक बैट्री,एक पंखा तथा दो एलइडी बल्ब लगाये जायेंगे। इतना ही नहीं मोबाइल चार्ज करने का जगह भी छोड़ा जायेगा। इधर विधायक ने इस कार्य के लिए महाप्रबंधक के प्रति आभार जताते हुए कहा कि गांवों का सर्वांगीण विकास पर ही कोयला उत्खनन निर्भर करेगा। इस मौके पर पीओ डीके शर्मा, मुखिया अक्षयवट पांडे, मिथलेश, महेश वर्मा, शशि चौरसिया, मोहसिन राजा तथा रंजीत गुप्ता समेत अन्य शामिल थे।
अगली स्टोरी