महिला की हत्या के आरोपी गिरफ्तार, जेल
महिला की हत्या के आरोपी गिरफ्तार, जेलमहिला की हत्या के आरोपी गिरफ्तार, जेलमहिला की हत्या के आरोपी गिरफ्तार, जेलमहिला की हत्या के आरोपी गिरफ्तार,...

गिद्धौर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कुबरी गांव के अनिता देवी की हत्या के आरोपी थाना क्षेत्र के पहरा पंचायत स्थित बरटा गांव निवासी मो. इजरायल अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है की कुबरी गांव के दशरथ भुइंया ने अपनी मां अनिता देवी की हत्या के आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया था। आवेदन में कहा गया था की बीते 27 अक्तूबर को गिद्धौर थाना क्षेत्र के बरटा गांव निवासी सलामत मियां का पुत्र इसराइल अंसारी ने मेरी मां अनिता देवी को फोन कर ब्रह्मपुर चौक पर बुलाया। साथ में मेरी बहन सीमा भी गई थी। बहन को पांच सौ रुपए देकर वापस घर भेज दिया। मां को इसराइल अंसारी ने अपने बाइक से काम करने की बात कह कर साथ ले कर गया था। 29 अक्तूबर को पता चला की सदर अस्पताल चतरा में एक महिला की अज्ञात शव है, जिसकी पहचान नहीं हो पाया था। जानकारी मिलते ही चतरा सदर अस्पताल पहुंचे, तो देखा की मेरी मां का शव है। शव के पास ही मेरी मां का मोबाइल भी मिला। दशरथ ने आरोप लगाया था कि इसराइल अंसारी ने मेरी मां के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
