ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चतरादहेज़ के खातिर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप

दहेज़ के खातिर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप

कान्हाचट्टी प्रखंड के जमरी गांव निवासी अमजद अंसारी पिता खुर्शीद अंसारी थाना राजपुर के 25 वर्षीय पत्नी अमना खातून ने 7 नवम्बर की रात फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस सम्बन्ध में लड़की के...

दहेज़  के खातिर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,चतराSat, 09 Nov 2019 01:59 AM
ऐप पर पढ़ें

कान्हाचट्टी प्रखंड के जमरी गांव निवासी अमजद अंसारी पिता खुर्शीद अंसारी थाना राजपुर के 25 वर्षीय पत्नी अमना खातून ने 7 नवम्बर की रात फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस सम्बन्ध में लड़की के भाई मो.तहिद ग्राम कशियादीह पोस्ट-गुमो थाना जयनगर जिला कोडरमा ने राजपुर थाना में आवेदन दे कर अपनी बहन आमना खातून की हत्या दहेज़ की खातिर ससुराल वालों द्वारा करने का आरोप लगाया है । इसमें ससुर खुर्शीद अंसारी, सास आमना खातून, पति अमजद अंसारी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है । आवेदन में लिखा गया है की वर्ष 2012 में अपनी बहन की शादी मुस्लिम रीती रिवाज के साथ किया था और अपने समर्थ के अनुसार दान दहेज़ भी दिया था, परन्तु शादी के कुछ दिन बाद मेरी बहन पर मायके से रूपया मांगकर लाने का दबाव ससुराल वालें ने देने लगे । इस सम्बन्ध में कई बार आपस में पंचायत भी किया गया था, लेकिन वे लोग रूपये के लिए बराबर दबाव बनाते रहे । मेरे बहन के पति सउदी अरब में रहता है और सास ससुर कुछ दिन पूर्व कोलकता चले गये और कोलकाता में घर खरीदने के नाम पर मेरी बहन से बैंक में रखे रूपये निकलवाकर ले लिए और साजिश कर 7 नवम्बर की रात हत्या कर फांसी का रंग दे दिया। मेरी बहन घर में तीन बच्चों के साथ अकेली रह रही थी । गांव वालों ने सुबह जब जाकर देखा तो दरवाजा खुला था और मेरी बहन फांसी पर लटकी हुई थी । इसकी सूचना गांव वालों ने तत्काल राजपुर थाना को दिया और मायके वालों को भी सूचना दी गयी । पुलिस घटनास्थल पर जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया गया

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें