ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चतराएक्सचेंज में बनेगा आधार कार्ड, जीएम ने किया उदघाटन

एक्सचेंज में बनेगा आधार कार्ड, जीएम ने किया उदघाटन

बीएसएनएल एक्सचेंज में भी अब नया आधार कार्ड बनाया और आधार कार्ड में सुधार किया जायेगा। इसकी शुरूआत 25 सितम्बर को हजारीबाग बीएसएनएल के महाप्रबंधक बीके झा, उप महाप्रबंधक मनोरंजन प्रसाद के द्वारा...

एक्सचेंज में बनेगा आधार कार्ड, जीएम ने किया उदघाटन
हिन्दुस्तान टीम,चतराThu, 26 Sep 2019 02:26 AM
ऐप पर पढ़ें

बीएसएनएल एक्सचेंज में भी अब नया आधार कार्ड बनाया और आधार कार्ड में सुधार किया जायेगा। इसकी शुरूआत 25 सितम्बर को हजारीबाग बीएसएनएल के महाप्रबंधक बीके झा, उप महाप्रबंधक मनोरंजन प्रसाद के द्वारा शुभारंभ किया गया। उन्होने बताया कि यहां के आम जनता के लिये चतरा बीएसएनएल एक्सचेंज में कार्यालय अवधि में नया आधारकार्ड बनवाने और आधार कार्ड में सुधार के लिये सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि बीएसएनएल अन्य क्षेत्रों के गुणवत्ता में भी सुधार करने का प्रयास कर रहा है। फोर जी को चालु करने पर भी काम चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हजारीबाग सर्किल में बीएसएनएल का जहां-जहां कार्यालय है, सभी जगहों पर आधार कार्ड वाली सुविधा उपलब्द्ध करा दी गयी है।बहुत जल्द बीएसएनएल का फोर जी चालु हो जायेगा। मौके पर बीएसएनएल के महाप्रबंधक बीके झा, उप महाप्रबंधक मनोरंजन प्रसाद, कनीय दुर संचार पदाधिकारी बालगोविंद पासवान, कुंदन कुमार झा आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें