ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चतरापावर प्लांट कंस्ट्रक्शन के लिए आये 84 बैग सीमेंट जब्त, सनसनी

पावर प्लांट कंस्ट्रक्शन के लिए आये 84 बैग सीमेंट जब्त, सनसनी

एनटीपीसी के पावर प्लांट के कंस्ट्रक्शन के लिए आये सीमेंट की कालाबाजारी से टंडवा के व्यवसाई क्षुब्ध थे। इसकी शिकायत मिलने पर एनटीपीसी प्रबंधन ने कड़ा रूख अपनाया। बताया गया कि प्रबंधन की सूचना पर...

पावर प्लांट कंस्ट्रक्शन के लिए आये 84 बैग सीमेंट जब्त, सनसनी
हिन्दुस्तान टीम,चतराSun, 10 Dec 2017 11:48 PM
ऐप पर पढ़ें

एनटीपीसी के पावर प्लांट के कंस्ट्रक्शन के लिए आये सीमेंट की कालाबाजारी से टंडवा के व्यवसाई क्षुब्ध थे। इसकी शिकायत मिलने पर एनटीपीसी प्रबंधन ने कड़ा रूख अपनाया। बताया गया कि प्रबंधन की सूचना पर सीआईएसएफ के जवानों ने शनिवार को टंडवा के ग्वाल टोली के एक घर से 84 बैग सीमेंट जब्त कर सनसनी फैला दी। इधर प्रबंधन की सूचना पर सीआईएसएफ के जवानों ने किसी के घर में छिपा कर रखे सीमेंटों को जब्त कर टंडवा पुलिस के हवाले कर दिया। कांड संख्या 135-17 में सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर संतोष सिन्हा के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बताते चलें कि इसके पूर्व भी सीमेंट कालाबाजारी का मामला टंडवा थाना में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार जब्त सीमेंट लाफार्ज कंपनी का है जिसमें नोट फोर सेल लिखा हुआ है। जानकारों के अनुसार पावर प्लांट बनाने वाली कंपनियों को रियायत दर पर सीमेंट मुहैया होती है। जिस कंपनी का सीमेंट बच जाता है। उसे कालाबाजार में बेच दिया जाता है। जब्त सीमेंट किस कंपनी का है और इसका सौदागर कौन है? इसकी जांच पुलिस कर रही है। बहरहाल कालाबाजारी के लिए सीमेंट जब्त होने से कंपनियों में खलबली मची हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें