ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चतराटंडवा में कालाबाजारी के लिए रखी गयी 24 क्विंटल चीनी बरामद

टंडवा में कालाबाजारी के लिए रखी गयी 24 क्विंटल चीनी बरामद

टंडवा की बड़गांव और डहू पंचायत के लिए उपलब्ध 24 क्विंटल चीनी राशन दुकान में नहीं पहुंचकर किसी के घर में रखने का मामला टंडवा में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया गया कि खंधार के एक घर में कालाबाजारी की...

टंडवा में कालाबाजारी के लिए रखी गयी 24 क्विंटल चीनी बरामद
Center,RanchiFri, 02 Jun 2017 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

टंडवा की बड़गांव और डहू पंचायत के लिए उपलब्ध 24 क्विंटल चीनी राशन दुकान में नहीं पहुंचकर किसी के घर में रखने का मामला टंडवा में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया गया कि खंधार के एक घर में कालाबाजारी की नीयत से रखा हुआ चीनी का बोरा सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है। जानकारी के अनुसार 31 मई को टंडवा के गोदाम से यह चीनी स्थानीय डीलर के यहां जानी थी, लेकिन सप्लायर ने इसे एक खपरैलनुमा मकान में रख दिया है। इसका फोटो शुक्रवार को वायरल हो गया। इस मामले में पूछने पर एमओ रामचंद्र पासवान ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए जांच की बात कही। यह चीनी किस डीलर की है और दूसरे के घर में रखने की नौबत क्यों आयी, यह जांच का विषय है? फिलहाल जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है। यह मामला कितना सच है जांच के बाद ही पता चल पायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें