10-Day Animal Fair Kicks Off in Balbal for Makar Sankranti 80500 रुपये में हुआ बलबल पशु मेला का डाक, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra News10-Day Animal Fair Kicks Off in Balbal for Makar Sankranti

80500 रुपये में हुआ बलबल पशु मेला का डाक

गिद्धौर के बलबल में मकरसंक्रांति के अवसर पर 10 दिवसीय पशु मेला का डाक गुरुवार को आयोजित किया गया। प्रमुख अनीता यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मेला का डाक 77769 रुपये निर्धारित किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराThu, 26 Dec 2024 09:25 PM
share Share
Follow Us on
80500 रुपये में हुआ बलबल पशु मेला का डाक

गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड के बलबल में मकरसंक्रांति के अवसर पर लगने वाला 10 दिवसीय पशु मेला का डाक गुरुवार को किया गया। मेला का डाक प्रखंड सभागार में आयोजित किया गया था। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख अनीता यादव ने किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने बताया कि मेला की सरकारी डाक 77769 रुपया निर्धारित था। दीपेंद्र पांडेय ने 80500 रुपए की बोली लगाकर मेला का डाक अपने नाम कर लिया। जबकि मेला की डाक में सिकंदर रवानी व अर्जुन यादव ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। बताते चलें कि मकरसंक्रांति के अवसर पर प्रत्येक वर्ष बलबल में 10 दिवसीय पशु मेला का आयोजन होता है। मेला में झारखंड, बिहार, उड़ीसा, बंगाल सहित अन्य राज्यों के पशु व्यापारी बड़े पैमाने पर आते हैं। जबकि मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ती है। मेले के डाक के मौके पर अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा, सिमरिया के पूर्व विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता, जिप सदस्य अनीता देवी, सुरेश प्रसाद यादव, मुखिया जगदीश यादव के अलावा कई ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।