ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चतरासीबीआई ने आम्रपाली मे किया छापेमारी, सीसीएल के अधिकारियों मे मचा हड़कंप

सीबीआई ने आम्रपाली मे किया छापेमारी, सीसीएल के अधिकारियों मे मचा हड़कंप

एनआइए के जांच के बाद अब सीबीआई के रडार पर सीसीएल की कामधेनु आम्रपाली कोल परियोजना आ चुका है। शुक्रवार को सीबीआई के अधिकारियों का एक दल आम्रपाली के होन्हे स्थित कार्यालय मे औचक छापेमारी किया। लगभग 12...

सीबीआई ने आम्रपाली मे किया छापेमारी, सीसीएल के अधिकारियों मे मचा हड़कंप
हिन्दुस्तान टीम,चतराSat, 31 Aug 2019 01:54 AM
ऐप पर पढ़ें

एनआईए के जांच के बाद अब सीबीआई के रडार पर सीसीएल की कामधेनु आम्रपाली कोल परियोजना आ चुका है। शुक्रवार को सीबीआई के अधिकारियों का एक दल आम्रपाली के होन्हे स्थित कार्यालय मे औचक छापेमारी किया। लगभग 12 बजे दिन अधिकारी कार्यालय पहुंचे और पीओ डीके शर्मा से कोल भंडारण और ओबी भंडारण के दस्तावेजों की मांग की। सीसीएल द्वारा मिले आंकड़ो के आधार पर सीबीआई की टीम आम्रपाली में कोल भंडारण और ओबी भंडारण की जांच पड़ताल की। सूत्रों के अनुसार सीसीएल द्वारा उपलब्ध आंकड़ो के अनुसार गुरूवार और शुक्रवार को उत्पादित ओबी की जांच की। पर सीसीएल के सर्वेयर की मापी से सीबीआई की टीम संतुष्ट नही हो रही थी। बताया गया कि सीबीआई की टीम लगभग पांच घंटे तक सीसीएल से मिले आंकडे़ और धरातल पर स्थित भंडारण का मिलान सीबीआई के अधिकारी करते रहे। बताया गया कि सीसीएल के कुछ फाइलों को सीबीआई की टीम लेते गयी है। इधर अचानक सीबीआई के औचक जांच से सीसीएल के अधिकारियों के बीच खौफ पसरा हुआ है। इस जांच टीम में सीबीआई के 15 अधिकारी शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें