रांची में 15 अगस्त को ट्रैफिक रूट में बदलाव, भारी वाहनों की नो एंट्री; देखिए पूरी एडवाइजरी
- रांची में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा कारणों से सोमवार को देर रात में होटलों में जांच अभियान चलाया। थानावार पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में होटलों में आगंतुकों के ठहरने को लेकर यात्री पंजी की जांच की गई।
रांची में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के मौके पर मोरहाबादी मैदान में समारोह होगा। इसको लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं। इसके तहत गुरुवार को शहर में सुबह छह से रात दस बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। साथ ही भारी वाहनों के लिए रूट भी निर्धारित किए गए हैं। ट्रैफिक एसपी ने आदेश जारी किया है।
सुरक्षा सख्त, होटल में जांच
राजधानी में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा कारणों से सोमवार को देर रात में होटलों में जांच अभियान चलाया। थानावार पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में होटलों में आगंतुकों के ठहरने को लेकर यात्री पंजी की जांच की गई। इसके बाद उनके स्थायी ठिकाना एवं रांची आने के कारणों की छानबीन की गई। इस क्रम में पुलिस टीम ने एहतियात तौर पर होटलों में ठहरे यात्रियों से भी जरूरी पूछताछ की एवं साथ लाये बैग, ब्रीफकेश की जांच की। संबंधित डीएसपी एवं थानेदारों के नेतृत्व में चलाया गया। इस क्रम में मेन रोड, डेली मार्केट, रातू रोड के न्यू मार्केट, स्टेशन रोड, बरियातू, सदर, चुटिया, हिन्दपीढ़ी, डोरंडा थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चला।
यहां तक आ सकेंगे वाहन
● रिंग रोड से रांची भाया बोड़िया पहुंचने पर बोड़िया तक
● चाईबासा-खूटी से रांची पहुंचने पर बिरसा चौक तक
● पलामू-लोहरदागा से रांची पहुंचने पर लितिलता चौक तक
● गुमला-सिमडेगा से रांची पहुंचने पर दुर्गा सोरेन चौक तक
● जमशेदपुर से रांची पहुंचने पर कुसई, घाघरा तक
● कांके-पतरातू से रांची पहुंचने पर चांदनी चौक तक
● बूटी मोड़ से रांची पहुंचने पर बूटी मोड़ तक
15 स्थानों पर बनाए गए ड्रॉप गेट
● डीसी आवास से मोरहाबादी जाने वाले मार्ग पर सिर्फ वीआईपी, पदाधिकारी और मीडियाकर्मियों के प्रवेश की इजाजत, बाकि वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
● दीनदयाल नगर से डीसी आवास होकर मोरहाबादी जाने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित।
● डीसी आवास से आगे मोड़ वाले मार्ग में सिर्फ वीआईपी और पदाधिकारियों एवं मीडियाकर्मियों की गाड़ियां प्रवेश करेंगी।
● शिबू सोरेन आवास के बगल वाले मार्ग में सामान्य वाहनों की नो इंट्री।
● हॉकी स्टेडियम के पास वाले मार्ग में पदाधिकारियों और मीडियाकर्मियों के वाहनों को छोड़कर बाकी सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
● आर्मी मैदान के सामने वाले मार्ग पर पदाधिकारियों के वाहनों को ही प्रवेश करने दिया जाएगा।
● मोरहाबादी सब्जी बाजार मोड़ वाले मार्ग पर पदाधिकारी और पासधारियों के वाहनों का ही प्रवेश होगा।
● बिजली ऑफिस के बगल वाले मार्ग पर पासधारी के वाहनों को छोड़कर सामान्य वाहनों की नो इंट्री।
● रजिस्ट्री ऑफिस के सामने कट वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।
● रजिस्ट्री ऑफिस से मोरहाबादी मैदान की तरफ जाने वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों की नो इंट्री।
● रांची कॉलेज वाले मार्ग पर सिर्फ सीएम और वीवीआईपी के कारकेट का प्रवेश होगा।
● सिदो-कान्हू मार्ग पर सीएम और वीवीआईपी को छोड़कर अन्य वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।
● दीनदयाल नगर वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।
ऐसे होगा परिचालन
● सीएम, विधायक और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वाहन एटीआई मोड़, सिदो-कान्हू पार्क मोड़, रांची कॉलेज होते हुए राज्यकीय अतिथिशाला से बायें मुड़कर वीवीआईपी प्रवेश द्वार होकर मंच तक जाएंगे। उनके वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे में होगी।
● केंद्र और राज्य सरकार के पदाधिकारियों के वाहन कांके रोड, रातू रोड, हरमू रोड से आते हैं और मोरहाबादी जाना हो, तो वे हॉटलिप्स चौक, एटीआई मोड़, रणधीर वर्मा चौक, एसएसपी आवास, डीसी आवास की तरफ से जाएंगे।
● डीसी आवास मोड़ से हॉकी स्टेडियम तक कोई पार्किंग नहीं होगी एवं रांची कॉलेज मोड़ से वीवीआईपी इंट्री गेट तक पार्किंग वर्जित किए गए हैं।
● मीडियाकर्मी हॉकी स्टेडियम के उत्तर बापू वाटिका के सामने बने पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क करेंगे।
● शहर के अन्य मार्गों पर छोटे वाहनों का परिचालन पूर्वत रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।