
चंपाई सोरेन को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट, क्या बोले पू्र्व मुख्यमंत्री
संक्षेप: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को उनके रांची स्थित सरकारी आवास में हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। यह कार्रवाई रांची पुलिस के द्वारा की गई है। चंपाई सोरेन रिम्स-2 जमीन विवाद को लेकर आज रांची के नगड़ी में हल चलाने वाले थे। जहां हजारों की संख्या में लोग प्रदर्शन के लिए आने वाले हैं, लेकिन वे प्रदर्शन स्थल पर पहुँचते उसके पहले ही उन्हें उनके निवास से बाहर जाने से रोक दिया गया है।
इस बीच चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि नगड़ी के आदिवासी ,मूलवासी किसानों की आवाज उठाने से रोकने के लिए झारखंड सरकार ने आज सुबह मुझे हाउस अरेस्ट कर लिया है। दूसरी तरफ कई बड़े नेताओं को भी रिम्स-2 की जमीन के पास जाने से रोका जा रहा है। पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है ताकि कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे तो उसपर तत्काल कार्रवाई की जा सके।
इस मामले पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि जब डीएसपी साहब यहां आए और कहा कि आज मुझे हिलना नहीं है, मतलब घर से बाहर नहीं निकलना है, तो मैं समझ गया कि वो मुझे कहीं नहीं जाने देंगे। तो मैने कहा ठीक है, अगर प्रशासन और सरकार ने कोई फैसला लिया है तो हम उसका उल्लंघन नहीं करेंगे।
इस मामले पर ताजा अपडेट देते हुए चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, "बधाई! नगड़ी का किसान आंदोलन सफल रहा। प्रशासन के दमनात्मक रवैये और आंसू गैस के गोलों के बीच खेतों में उतरे हजारों किसान, माताओं और बहनों को भी बधाई।





