ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरस्वच्छता को दिनचर्या में शामिल करें युवा : गागराई

स्वच्छता को दिनचर्या में शामिल करें युवा : गागराई

नेहरू युवा केंद्र चाईबासा के तत्वाधान में बुधवार को चक्रधरपुर प्रखंड के सुरबुड़ा पंचायत...

स्वच्छता को दिनचर्या में शामिल करें युवा : गागराई
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरThu, 02 Dec 2021 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

नेहरू युवा केंद्र चाईबासा के तत्वाधान में बुधवार को चक्रधरपुर प्रखंड के सुरबुड़ा पंचायत भवन में युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम क्लीन एंड ग्रीन विलेज एवं कैच द रैन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुखिया मालती गगराई उपस्थित थी। जबकि ग्रामीण मुंडा बागुन केराई, वार्ड सदस्य कुंवर केराई अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान युवाओं को बताया गया कि स्वच्छता को अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए और इसे जन आंदोलन के रूप में युवाओं को कार्य करना चाहिए। राष्ट्रीय जल मिशन के द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजना कैच द रैन के बारे में युवाओं को जानकारी दी गई और आह्वान किया गया कि सभी अपने-अपने घर से जल संचयन की शुरुआत करें और इसके साथ ही युवाओं को जल संचयन के लिए शपथ ग्रहण करवाया गया। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी क्षितिज ने युवाओं को क्लीन एंड ग्रीन विलेज एवं कैच द रैन कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी और इसे बढ़ावा देने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने पंचायत भवन में पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लेखा एवं कार्यक्रम सहायक गिरिजा नंद रत्नाकर ने युवाओं का अभिवादन किया और सभी को धन्यवाद दिया। वहीं कार्यक्रम में पंचायत सचिव श्याम सुंदर महतो, भीमसेन पिंगुआ एवं राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक राजेश प्रधान, सालुका गगराई उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें