Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsYouth MLA Jagat Majhi Celebrates Republic Day with Flag Hoisting in Sonuwa

सोनुवा में विधायक जगत माझी ने तीन स्थानों पर फहराया तिरंगा

गणतंत्र दिवस के अवसर पर, मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक जगत माझी ने सोनुवा प्रखंड में तीन स्थानों पर झंडोत्तोलन किया। विधायक ने छात्राओं को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस का महत्व बताया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSun, 26 Jan 2025 01:55 PM
share Share
Follow Us on
सोनुवा में विधायक जगत माझी ने तीन स्थानों पर फहराया तिरंगा

सोनुवा: मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक जगत माझी ने रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोनुवा प्रखंड में तीन स्थानों पर झंडोत्तोलन किया। विधायक ने बेगुना स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय गुदड़ी, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं हेम काम्प्लेक्स स्थित पार्टी कार्यालय में झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर विधायक ने उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कस्तूरबा एवं बालिका विद्यालय में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा देश के लिए आज का दिन इतिहास में एक गौरवशाली और स्वर्ण अक्षरों में अंकित दिन है। आज यहां पर हम सब 26 जनवरी का दिन गणतंत्र दिवस के रूप में मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। यह दिन हमें हमारे संविधान की याद दिलाता है, जो कि 26 जनवरी साल 1950 में लागू किया गया था। विधायक ने कहा हम आज उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते है जिन्होंने अपना बलिदान देकर हमें स्वतंत्रता दिलाई ताकि हम अपना गणराज्य और अपना लोकतंत्र स्थापित कर सकें। आज के दिन हमारे संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर और उनके जैसे हजारों सपूतों का योगदान अविस्मरणीय है। इस अवसर पर विद्यालय की वार्डेन, शिक्षिका, बच्चे एवं पार्टी कार्यालय में समर्थक सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें