ट्रेन के एसी कोच में महिला यात्री की पर्स चोरी
चक्रधरपुर रेल मंडल में पिछले कुछ दिनों से चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। यही कारण है कि पिछले दस दिनों में राउरकेला से टाटानगर के बीच दो रेल...

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल में पिछले कुछ दिनों से चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। यही कारण है कि पिछले दस दिनों में राउरकेला से टाटानगर के बीच दो रेल यात्रियों की कीमती सामानों की चोरी हो गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार मंजुलिका गौतम चटर्जी 21 तारीख की रात हावड़ा-मुंबई मेल के ए-2 कोच की सीट संख्या 9 पर सवार होकर नागपुर के लिए यात्रा कर रही थीं। यात्रा के दौरान खड़गपुर पहुंचने पर उनकी आंख लग गई। फिर जब उसकी आंख खुली तो ट्रेन राउरकेला पहुंच चुकी थी। राउरकेला पहुंचने पर उन्होंने देखा की उनका पर्स उनके सीट पर नहीं है। फिर मंजुलिका ने सीट के आसपास अपना पर्स खोजने लगी लेकिन पर्स नहीं मिली। ट्रेन के नागपुर पहुंचने पर मंजुलिका ने नागपुर जीआरपी में चोरी से संबंधित शिकायत दर्ज करायी।