ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरब्लड बैंक के लिए करना होगा और इंतजार

ब्लड बैंक के लिए करना होगा और इंतजार

चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थापना को लेकर लगातार प्रयास जारी है लेकिन अब तक ब्लड बैंक के संचालन के लिए जरुरी संसाधनों व उपकरण की खरीद...

ब्लड बैंक के लिए करना होगा और इंतजार
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरWed, 28 Sep 2022 04:31 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थापना को लेकर लगातार प्रयास जारी है लेकिन अब तक ब्लड बैंक के संचालन के लिए जरुरी संसाधनों व उपकरण की खरीद नहीं हो पाई है जिससे ब्लड बैंक स्थापना का वक्त लम्बा खींचता नजर आ रहा है। जबकि चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने ब्लड बैंक के संसाधनों की खरीद के लिए बहुत पहले विधायक निधि से फंड भी उपलब्ध कर दिया है। मंगलवार को ब्लड बैंक के संसाधनों की खरीद के लिए रेलवे अस्पताल के सभागार में डेमो शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जिला क्रय समिति के सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी रेलवे अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसके मिश्रा मुख्य रूप से मौजूद थे। तीन एजेंसियों ने अपने-अपने उपकरणों का डेमो क्रय समिति के समक्ष प्रदर्शित कर उपकरण की विशेषताओं को बताया। जिन तीन एजेंसियों ने डेमो दिया उनमें ईएसयूआरआई इंफोटेक, मेसर्स बिंध्यावासिनी फार्मा और मेसर्स विकास मिनरल्स शामिल हैं। बता दें की उपकरण खरीद के लिए विधायक निधि से 25 लाख से ज्यादा की राशी स्वीकृत हुई है। मौके पर डॉ एसके मिश्रा ने कहा की ब्लड बैंक की स्थापना बहुत अहम प्रक्रिया है इसलिए लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बेहतर से बेहतर उपकरण और संसाधन की खरीद को लेकर हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। वहीं सिविल सर्जन ने कहा की यह बहुत अच्छी पहल है जिससे चक्रधरपुर जैसे छोटे से इलाके में भी लोगों को रक्त की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें