मनोहरपुर : आवारा कुत्ते ने दो मिनट में छह माह की मासूम को नोच-नोचकर मार डाला
पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के गोपीपुर बाँधटोला में एक जंगली कुत्ते ने 6 माह की बच्ची के चेहरे को 2 मिनट तक बुरी तरह नोचता व
मनोहरपु, संवाददाता प. सिंहभूम के मनोहरपुर में एक हृदय विदारक घटना ने सबकों डरा दिया। जंगली कुत्ते ने घर में घुस आंगन में खाट पर सो रही छह माह की मासूम को नोच-नोचकर मार डाला। घटना रविवार सुबह गोपीपुर बांधटोला की है, उस समय बच्ची अकेली थी और माता-पिता बाहर गये थे। मां विनीता हो अपनी बच्ची रितिका हो को सुला शौच गयी थी, जबकि पिता अजय हो भी बाहर गये थे।
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह लगभग नौ बजे बच्ची रितिका हो को सुलाकर मां विनीता हो घर से 50 मीटर दूर शौच गयी थी और पिता अजय हो भी बाहर गये थे। इसी दौरान घर के अंदर एक आवारा कुत्ता घुस गया और आंगन में खाट पर सो रही रितिका पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची की बायीं आंख फोड़ डाली और चेहरे पर नाखून व दांत से कई घाव कर दिये। दो मिनट में ही चेहरे को इस तरह नोचा कि जख्म के दर्द से रितिका की मौत हो गयी। इस दौरान आसपास के बच्चों ने कुत्ते के मुंह व नाखूनों में खून व बच्ची पर हमला करते देखा तो उनके होश उड़ गये। घटना की जानकारी मिलने पर तड़पती बच्ची को परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे पर मौत हो चुकी थी।
कुत्ते के मुंह व नाखूनों पर लगे थे खून : बच्ची की मां विनीता हो ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे बच्ची को आंगन में खाट पर सुला शौच गयी थी। इसके दो मिनट में ही कुछ बच्चों के चिल्लाने व चीखने की आवाज आई। जब वह पहुंची तो देखा कि बेटी के चेहरे में कई घाव थे और कुत्ते ने आंख फोड़ डाली दी थी। खून से सनी अपने बच्ची के चेहरे देख उसके होश उड़ गए। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे पर तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर, इस घटना के बाद से पूरे गांव में कुत्ते को लेकर भय का माहौल व्याप्त है।
कुत्ते ने बच्ची को काफी बेरहमी से गंभीर रूप से घायल कर दिया था। परिजन जबतक बच्ची को लेकर पहुंचे बच्ची की मौत हो चुकी थी।
डॉ. अनिल कुमार, प्रभारी, सीएचसी, मनोहरपुर, प. सिंहभूम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।