Western Railway Underpass Completed in Chakradharpur Train Operations Resume अंडरपास निर्माण का काम पूरा, सड़क दुरुस्त करने में जुटे कर्मचारी, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsWestern Railway Underpass Completed in Chakradharpur Train Operations Resume

अंडरपास निर्माण का काम पूरा, सड़क दुरुस्त करने में जुटे कर्मचारी

चक्रधरपुर में बहुप्रतीक्षित पश्चिमी रेलवे अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। मंगलवार शाम से हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है। अंडरपास निर्माण के लिए सरकार ने लगभग...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 26 Dec 2024 02:02 AM
share Share
Follow Us on
अंडरपास निर्माण का काम पूरा, सड़क दुरुस्त करने में जुटे कर्मचारी

चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर शहर का बहुप्रतीक्षित पश्चिमी रेलवे अंडरपास निर्माण का काम पूरा होने के बाद से मंगलवार शाम को हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग में ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है। हालांकि अंडरपास निर्माण का कार्य बुधवार को भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। मंगलवार को मेगा ब्लॉक के अंतराल में ही अंडरपास में 18 आरसीसी ब्लॉक्स स्थापित कर लिया गया। शाम को पटरी दुरुस्त करने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया। बुधवार को अंडरपास के दोनों किनारों में और दो-दो ब्लॉक्स लगाकर सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है। अंडरपास निर्माण स्थल पर खुदाई के दौरान इक्कठा हुए मिट्टी निकालने के बाद अंडरपास का दोनों छोर की सड़कें दुरुस्त किया जाएगा और जल्द ही इस अंडरपास में शहरवासियों का आवागमन शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि चक्रधरपुर में अंडरपास के लिए सरकार द्वारा डीएमएफ फंड से लगभग साढ़े तीन करोड़ की राशि मुहैया कराया गया था। अंडरपास निर्माण हो जाने से अब शहरवासियों एवं खासकर स्कूली बच्चों को आवागमन में सुविधा हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।