नक्सल प्रभावित और सुदूरवर्ती ईलाकों से लौटने लगे है मतदान कर्मी
13 नवंबर को पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान के बाद, मतदान कर्मी लौटने लगे हैं। उन्हें एयरलिफ्ट कर चाईबासा लाया जा रहा है। सुदूरवर्ती इलाकों के कर्मी बस और विशेष ट्रेन से...
चक्रधरपुर।पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती और नक्सल प्रभावित ईलाकों में 13 नवंबर को हुये मतदान के बाद दूसरे दिन मतदान कर्मी लौटने लगे है। नक्सल प्रभावित ईलाकों के मतदान कर्मियों को एयरलिफ्ट कर चाईबासा लाया जा रहा है। वहीं सुदूरवर्ती ईलाकों के मतदान कर्मी अपने अपने कलस्टर में रात बीतने के बाद दूसरे दिन बस से मनोहरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां से उन्हें ट्रेन से चक्रधरपुर लाया जा रहा है। मतदान कर्मियों के लिए रेलवे द्वारा भी स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई है। चक्रधरपुर पहुंचने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कर्मियों को चाईबासा पहुंचाया जायेगा। मतदान कर्मियों के लौटने के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।