चक्रधरपुर रेल मंडल में यूनियन चुनाव के पहले दिन 45 प्रतिशत मतदान
रेलवे के मान्यता चुनाव को लेकर बुधवार से मतदान शुरु हो गया है। मतदान आगामी गुरुवार और शुक्रवार को भी होगा। इसके बाद 12 को चक्रधरपुर
चक्रधरपुर मंडल चक्रधरपुर, संवाददाता। रेलवे में यूनियन की मान्यता के चुनाव को लेकर बुधवार से चक्रधरपुर मंडल के 31 बूथों पर मतदान शुरु हो गया, जो गुरुवार और शुक्रवार को भी जारी रहेगा। जबकि मतगणना 12 दिसंबर को होगा। रेलवे के अनुसार पहले दिन सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक चक्रधरपुर मंडल के 31 बूथों पर करीब 45 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वोटिंग बंद होने के बाद मतपेटियों को सील कर चक्रधरपुर स्थित स्ट्रांग रूम में रखा गया है। बताया जाता है कि चक्रधरपुर रेल मंडल परिसर के दो बूथों सहित चक्रधरपुर के तीन बूथों में रेलवे सुरक्षा बल और चुनाव अधिकारियों की निगरानी में मतदान कराया गया।
इधर, रेलवे ने यूनियन चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ आरपीएफ के कोरस कमांडो तैनात किया था क्योंकि कई बूथ संवेदनशील घोषित है। दूसरी ओर मतदान केन्द्र के बाहर शिविर लगाकर विभिन्न यूनियन नेताओं द्वारा रेलकर्मियों से अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह कर रहे थे।
चुनाव के पहले दिन सुबह 8 बजे से शुरू हुए इस मतदान में आंशिक रूप में मतदान किया। सुबह से ही रेल कर्मचारियों का मतदान केंद्रों में आगमन शुरू हो गया था। चक्रधरपुर रेल मंडल परिसर के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी कार्यालय के प्रतीक्षालय में बनाए गए बूथ नंबर 13 में पहले दिन मतदाताओं ने शांतिपूर्ण तरीके के कतारबद्ध होकर मतदान किया। 1319 वोटरों की संख्या वाले इस मतदान केंद्र में पहले दिन अथवा बुधवार को 320 मतदाताओं ने यानि 24.26 प्रतिशत मतदान किया। मंडल परिसर में ही बनाए गए गए इंजीनियरिंग ट्रेनिंग स्कूल के 956 वोटरों युक्त 16 नंबर संवेदनशील बूथ में 430 मतदाताओं ने यानि 44.97 प्रतिशत वोट किया। वहीं चक्रधरपुर स्टेशन के उत्तरी छोर स्थित एसएसई पीडब्ल्यू वे कार्यालय में बनाए गए 1070 वोटरों की संख्या वाले बूथ नंबर 14 में पहले दिन 335 मतदाओं ने यानि 31.30 प्रतिशत वोट किया। मतदान के पहले दिन सुबह से ही निर्वाचन पदाधिकारी सह चक्रधरपुर रेल मंडल के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी डॉ. ऋषभ सिन्हा, एडीआरएम विनय कुजुर, निर्वाचन अधिकारी सह एपीओ मोहम्मद इबरार, डीपीओ अमरेंद्र मिश्र, एडीएफ विनय कुमार शर्मा सहित निर्वाचन आयोजन समिति के पदाधिकारी बूथों में डटे रहे। अधिकारियों ने बूथों में नियोजित मतदान कर्मियों को शांति पूर्ण और सुव्यवस्थित मतदान कराने के दिशा निर्देश दिए। संवेदनशील इंजीनियरिंग ट्रेनिंग स्कूल के बूथ में निर्वाचन पदाधिकारी एवं आरपीएफ की कड़ी निगरानी के बीच मतदान कराया गया।
मतदान केंद्रों के पास मौजूद रहे यूनियन के एजेंट: चक्रधरपुर रेल मंडल के तीन बुथों में बुधवार को चुनाव लड़ रहे छह यूनियनों में से मुख्य रूप से दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन और दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस एवं स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन के बूथ एजेंट अपने मतदान केंद्रों के पास टेबल कुर्सी लेकर बैठे थे एवं कर्मचारियों को वोट देने के लिए अपने-अपने यूनियनों के बैनर लगाए टेबल से सूची के नाम की पर्ची देकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर रहे थे। मेंस कांग्रेस के पदाधिकारी आर के मिश्रा, मेंस यूनियन के मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी बूथ एजेंटों के साथ बैठकर मतदान का हालचाल ले रहे थे। स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन की ओर से भी तीनों बूथों में अपना अपना एजेंट नियोजित किया था। कुछ बूथों में शारीरिक रूप से कमजोर रेल कर्मियों को सुचारु रूप से मतदान करने के लिए यूनियन के कार्यकर्ताओं के द्वारा सहयोग किया जा रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।