Vote of No Confidence Against Sonuwa Block Head Nandani Soy by Panchayat Members सोनुवा : पंससों ने प्रमुख के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsVote of No Confidence Against Sonuwa Block Head Nandani Soy by Panchayat Members

सोनुवा : पंससों ने प्रमुख के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव

सोनुवा प्रखंड के विभिन्न पंचायत के पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख नंदनी सोय के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। जिसको लेकर

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 31 Dec 2024 01:07 AM
share Share
Follow Us on
सोनुवा : पंससों ने प्रमुख के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव

सोनुवा, संवाददाता। सोनुवा प्रखंड के विभिन्न पंचायत के पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख नंदनी सोय के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इसको लेकर उप प्रमुख रचना महतो व पंसस सुंदर लाल महतो के नेतृत्व में कुल दस पंचायत समिति सदस्यों ने सोमवार को हस्ताक्षरयुक्त अविश्वास प्रस्ताव का पत्र बीडीओ सोमनाथ उरांव को सौंप कार्रवाई की मांग की। इससे पूर्व उप प्रमुख रचना महतो व पंसस सुंदर लाल महतो की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में बैठक कर प्रमुख नंदनी सोय के ऊपर प्रखंड के विकास को लेकर रुचि नहीं लेने आदि कई गंभीर आरोप लगाये। इस दौरान पंसस ने प्रमुख पर योजना के चयन, क्रियान्वयन में शिथिलता बरतने, अपने साथियों के प्रति निकृष्ट आचरण करने का भी आरोप लगाया। सदस्यों ने कहा प्रमुख नंदनी सोय के रहते क्षेत्र का विकास संभव नहीं है। क्षेत्र के विकास के लिए नये प्रमुख के चयन की अति आवश्यकता है। अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से प्रमुख नंदनी सोय को हटाते हुए नये प्रमुख के चयन के लिए कार्यवाही करने के लिए बीडीओ को अविश्वास प्रस्ताव का पत्र देते हुए इस पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञात हो कि सोनुवा प्रखंड में प्रमुख समेत कुल 15 पंचायत समिति सदस्य हैं। इनमें देवांवीर पंचायत भाग के पंसस मधुसुदन सुरीन का निधन पिछले दिनों हो गया है। बीडीओ को सौंपे गये अविश्वास प्रस्ताव के पत्र में उप प्रमुख रचना महतो, भालुरुंगी पंसस सुंदर लाल महतो के अलावा बालजोड़ी भाग एक के मानकी बोदरा, बालजोड़ी भाग दो के पुष्पेंद्र नायक, बारी भाग एक के कुंती दोंगो, बारी भाग दो के सुमित्रा कोड़ाह, पोड़ाहाट के नामसी कुई, गोविंदपुर के एस नायक, देवांवीर भाग दो के जानकी चाकी, बोयकेड़ा की फूल कुमारी बहंदा व आसनतलिया भाग एक के मायनो हांसदा ने हस्ताक्षर कर अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया है।

दिशा-निर्देश पर होगी कार्रवाई : बीडीओ

सोनुवा प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर सोनुवा बीडीओ सोमनाथ उरांव ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पत्र जिला को भेजा जाएगा। वहां से जो भी दिशा-निर्देश मिलेगा उसपर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

फोटो संख्या-08- सोनुवा बीडीओ को प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का पत्र सौंपते सोनुवा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पंसस।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।