ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरकारिका में हब्बा डब्बा के खेल रोकने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव, पुलिस ने ग्रामीणों पर किया हवाई फायरिंग

कारिका में हब्बा डब्बा के खेल रोकने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव, पुलिस ने ग्रामीणों पर किया हवाई फायरिंग

बंदगांव- बंदगांव थाना अंतर्गत ग्राम करिका में बिरसा मुंडा के शहादत दिवस के अवसर हो रहे मेले में शुक्रवार की देर रात बंदगांव पुलिस और ग्रामीणों के...

कारिका में हब्बा डब्बा के खेल रोकने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव, पुलिस ने ग्रामीणों पर किया हवाई फायरिंग
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSat, 10 Jun 2023 12:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बंदगांव- बंदगांव थाना अंतर्गत ग्राम करिका में बिरसा मुंडा के शहादत दिवस के अवसर हो रहे मेले में शुक्रवार की देर रात बंदगांव पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प होने की सूचना प्राप्त हुई है। जिसमें एक जवान का माथा फट गया है। तथा बाकी को मामूली चोटें आई है । मिली जानकारी के अनुसार बंदगांव थाना पुलिस शुक्रवार देर रात कारी का गांव गई थी जहां छऊ नृत्य चल रहा था इसी दौरान मेले में चल रहे अब्बा डब्बा खेल को रुकवाने जब पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों व पुलिस में किसी बात को लेकर झड़प हो गई ब । इसका मेले में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया। एवं पुलिस पर पत्थरों एवं डंडों से हमला कर दिया गया ।ग्रामीणों को भारी पड़ता देख कर पुलिस को अपने बचाव के लिए हवाईफायरिंग भी करनी पड़ी।पुलिस ने अपने बचाव में 4 4 पांच राउंड फायरिंग किया। इस फायरिंग में किसी ग्रामीण के हताहत होने की सूचना नहीं है।इस घटना के बाद मेला में भगदड़ मच गई।पुलिस इस घटना के संदर्भ में जांच में जुटी है। इस संबंध में पुलिस अभी कुछ भी बचाने से बच रही है

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें