ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरमनोहरपुर में सेविका चयन का ग्रामीणों ने किया विरोध

मनोहरपुर में सेविका चयन का ग्रामीणों ने किया विरोध

प्रखंड की कोलपोटका पंचायत के कुर्थाबेड़ा गांव में बीते मंगलवार को सम्पन्न हुए आंगनबाड़ी सेविका चुनाव का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों ने बाल...

मनोहरपुर में सेविका चयन का ग्रामीणों ने किया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरThu, 21 Jan 2021 05:45 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड की कोलपोटका पंचायत के कुर्थाबेड़ा गांव में बीते मंगलवार को सम्पन्न हुए आंगनबाड़ी सेविका चुनाव का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पर आमसभा की बातों को अनसुना करते हुए मनमानी करने और अयोग्य उम्मीदवार का चयन करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को चुनाव रद्द कर फिर से चुनाव करने की मांग पर बीडीओ से शिकायत की है। मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा दी गई लिखित शिकायत के अनुसार कुर्थाबेड़ा आंगनबाड़ी सेविका चुनाव में बिरसी कंडायबुरु व रोजनी तिग्गा द्वारा आवेदन दिया गया था। बिरसी कंडायबुरु ने मैट्रिक में द्वितीय व इंटर में प्रथम श्रेणी में पास होने सबंधी कागजात जमा किये थे। रोजनी तिग्गा ने मैट्रिक व इंटर दोनों में द्वितीय श्रेणी में पास होने सबंधी कागजात जमा किये। आम सभा में सभी ग्रामीण योग्यता व सर्वसम्मति से बिरसी कंडायबुरु को चयन करने की मांग कर रहे थे, परंतु मौके पर मौजूद बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने ग्रामीणों की बातों को अनसुना कर मनमाने ढंग से रोजनी तिग्गा को सेविका चुन लिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आमसभा में बार-बार कहने पर भी अधिकारी ने ग्रामीणों की बातों को अनसुना कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि रोजनी तिग्गा का घर आंगनबाड़ी से दूर है तथा उनका व्यवहार भी ग्रामीणों से सही नहीं है। बिरसी कंडायबुरु का घर भी आंगनबाड़ी के आंगन में स्थित है और वह ग्रामीणों से घुल-मिल कर रहती हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों ने रोजनी तिग्गा के चुनाव को रद्द करते हुए बिरसी कंडायबुरु का चयन करने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें