जमीन देने के विरोध में ग्रामीणों ने की बैठक
मनोहरपुर के डुकुरडीह गांव में ग्रामीणों ने एक बैठक आयोजित की और स्कूल के लिए जमीन देने का विरोध किया। उनका कहना है कि संस्था ने पहले से 8 एकड़ भूमि ले रखी है और अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता नहीं है।...
मनोहरपुर, संवाददाता । मनोहरपुर प्रखंड के डुकुरडीह गांव में एक संस्था को जमीन देने के विरोध को लेकर रविवार सुबह गांव में ही ग्रामीणों की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक गांव के मुंडा अशोक महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान मुख्य रूप से ग्रामीणों ने डुकुरडीह गांव में स्थापित स्कूल को जमीन देने को लेकर विशेष चर्चा किया। बैठक में गांव में स्थापित संस्था के द्वारा रैयतो की जमीन देने का विरोध किया। ग्रामीणों ने कहा की यहां संस्था ने पहले से स्कूल के लिए 8 एकड़ भूमि ले रखी है। ऐसे में अतरिक्त भूमि संस्था को किस लिए चाहिए। ग्रामीणों के अनुसार संस्था ने रैयत अमीन मुंडारी और धनसिंह मुंडारी से जमीन खरीदी है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त जमीन को सीमांकन कर थाना क्षेत्र से बाहर के किसी भी व्यक्ति या संस्था को षड़यंत्र के तहत बेचने की साजिश चल रही है। यह छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम का सरासर उल्लंघन है। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा किसी भी कीमत पर होने नहीं दिया जाएगा। साथ ही यदि इसे बेचने के लिए ग्राम मुंडा, मुखिया या वार्ड सदस्य के द्वारा अनुशंसा किया जाता है तो उनके विरुद्ध भी कठोर निर्णय लिया जाएगा और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। ग्रामीणों ने इसे लेकर मनोहरपुर के अंचल अधिकारी से मिल कर ज्ञापन सौंपने का मन बनाया है। बैठक में ग्राम मुंडा अशोक महतो, रतन नायक, धनसिंह सांडिल, जीतू महतो, रामेश्वर मुंडारी, गंगाराम मुंडारी, अनूप तिवारी, नरसिंह सांडिल, रमेश मुंडारी, लोबिन नायक, मंगल सिंह मुंडारी, अमरेश महतो, बबलू महतो, रामदास महतो, लीना होरो, कमला सांडिल, गुरुवारी सांडिल, सावित्री मुंडारी, अनिता महतो, मुंगली महतो, अमृता महतो, कोइसारी महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।