Victim s Family Seeks Justice After Assault in Chamdamar Police Allegations of Inaction युवक पर जानलेवा हमला के खिलाफ थाने में मामला दर्ज नहीं करने का आरोप, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsVictim s Family Seeks Justice After Assault in Chamdamar Police Allegations of Inaction

युवक पर जानलेवा हमला के खिलाफ थाने में मामला दर्ज नहीं करने का आरोप

चांदमारी में 1 अक्टूबर को हुए हमले के पीड़ित युवक मनसा सामद की मां मानी सामद ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आदिवासी मित्रमंडल में पत्रकारों को अपनी व्यथा सुनाते हुए न्याय की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 7 Oct 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
युवक पर जानलेवा हमला के खिलाफ थाने में मामला दर्ज नहीं करने का आरोप

चक्रधरपुर। शहर के चांदमारी में पिछले 1 अक्टूबर को हुए मारपीट की घटना में पीड़ित युवक के माता के द्वारा थाने में मामला दर्ज नहीं किए जाने एवं आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई नहीं करने का आरोप लगाया गया है। आज पीड़ित युवक मनसा सामद (21 वर्ष जो रेलवे अस्पताल में भर्ती है ) पिता सोनाराम राम सामड की मां मानी सामड, बड़ा भाई शंकर सामड एवं बहन भाग्यश्री चेरवां ने आदिवासी मित्र में आदिवासी मित्रमंडल में आदिवासी समन्वयक समिति के अनुवाई में पत्रकारों को अपनी व्यथा सुनाते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है। मानी सामद ने आरोप लगाया है कि उनके पुत्र मनसा सामद 1 अक्टूबर को चांदीमारी अपने एक दोस्त केेघर गया था।

इन दौरान पोटका के केदार गोप एवं 8-10 युवकों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में मनसा सामड गंभीर रुप से घायल हो गया। मनसा पर जानलेवा हमला किए जाने को लेकर पीड़ित युवक की मां ने आरोपियों के खिलाफ थाना में मामला कराने गई लेकिन थाना प्रभारी के द्वारा उन्हें गुमराह किए जाने का आरोप लगाया गया एवं चूंकि यह मामला जाति सूचक का है इसलिए यह मामला चाईबासा थाना एसीएसी यूनिट में करने को कहा गया। मानी ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी एवं उपर्युक्त अधिकारियों के द्वारा में प्राथमिकी में जाति सूचक मामला को हटाने की बात कही गई लेकिन पीड़त युवक की मां ने आरोपियों के द्वारा जाति सूचक गाली ग्लौच किया गया है जिसके फलस्वरु जाति सूचक मामला दर्ज करने पर दवाब बनाया गया लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया है। मानी के परिजनों में इस मामले को लेकर एसपी से संपर्क किया है। आज पीड़ित युवक के परिवार के सदस्यों ने आदिवासी समन्वय समिति से न्याय की गुहार लगाई जिससे समिति के सदस्य रामलाल मुंडा, पंकज बांकिरा, सुखलाल लागुरी, विकास मुंडा, संतोष मुंडा, महेश मुंडा, राजकिशोर मुंडा, ओदार मुंडा, गंगाराम मुंडा आदि ने थाना प्रभारी पर मामले को दबाने का प्रयास करने का आरोप लगाया हैं। वहीं आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई नहीं की गई तो समिति के द्वारा सड़क जाम करने की चेतावनी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।