Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsUnion Elections in South Eastern Railway AIRF Supported Union Achieves Recognition with 37 51 Votes

मेंस यूनियन को मान्यता मिलने के बाद जीएम से मिले यूनियन के नेता

चक्रधरपुर में 11 साल के बाद हुए यूनियन चुनाव में एआईआरएफ समर्थित दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन ने 37.511 प्रतिशत वोट प्राप्त कर मान्यता प्राप्त यूनियन का दर्जा हासिल किया। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSat, 14 Dec 2024 12:54 AM
share Share
Follow Us on

चक्रधरपुर, संवाददाता । रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए 11 साल के बाद हुए यूनियन चुनाव में दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में एआईआरएफ समर्थित दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन 37.511 प्रतिशत वोट प्राप्त कर एक मात्र मान्यता प्राप्त यूनियन घोषित किए जाने के बाद शुक्रवार को एआईआरएफ और एसईआरएमयू के विभिन्न रेल मंडल, वर्कशॉप के पदाधिकारियों ने कोलकाता गार्डन रीच स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सह दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के निर्वाचन पदाधिकारी डा. महुआ वर्मा, एजीएम सुमित्रा मजुमदार सहित अन्य अधिकारियों से मुलाकात किया। इस दौरान यूनियन के सदस्यों ने जीएम अनिल कुमार मिश्रा से यूनियन की मान्यता का प्रमाण पत्र भी हासिल किया। इस अवसर पर मुख्य रुप से ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन (एआईआरएफ) के उपाध्यक्ष गौतम मुखर्जी, जोनल सचिव एवं एसईआरएमयू के अध्यक्ष मलय बनर्जी, महासचिव आशिष मुखर्जी, मेंस यूनियन के चक्रधरपुर मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह, सीओबी जवाहर लाल, सीओबी टाटानगर ए के सिंह, खड़गपुर के मंडल संयोजक अभिजीत मल्लिक,सीओबी सुकांत मल्लिक, गार्डनरीच के सीओबी देवाषिश चक्रवर्ती,खड़गपुर वर्कशॉक के संयोजक कृष्णा राव, खड़गपुर वर्कशॉप सीओबी अजित घोषाल, जेना,सीओबी खड़गपुर ए के मल्लिक, खड़गपुर ओपन लाईन के मंडल संयोजक अभिजीत मल्लिक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें