Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsUnion Elections in Chakradharpur Voting and Security Measures in Place

यूनियन चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार थमा

चक्रधरपुर में रेलवे यूनियन के चुनाव का प्रचार सोमवार को समाप्त हो गया। मतदान के लिए 31 केंद्रों पर पोलिंग एजेंट नियुक्त किए गए हैं। पोस्टल बेलेट मतदान शनिवार से शुरू हुआ, जिसमें कुल 158 कर्मचारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 2 Dec 2024 05:52 PM
share Share
Follow Us on

चक्रधरपुर। रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए सोमवार को यूनियन का चुनाव प्रचार सुबह आठ बजे से थम गया । अब यूनियन के पदाधिकारी मतदान की तैयारी में जूट गए हैं। यूनियन के पदाधिकारी मतदान ंकेंद्रों पर अपनी अपनी नजर बनाए हुए हैं। चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों के 31 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग एजेंट नियुक्त किए गए हैं। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिंग बुथ में रेलवे सुरक्षा बलों की भी नियुक्ति कर दी गई है। यूनियन चुनाव में चक्रधरपुर रेल मंडल में कुल 24 180 मतदाता मतदान करेंगे। पोस्टल बेलेट से मतदान जारी

यूनियन के पोस्टस बेलेट मतदान शनिवार से शुरु हो गया है। शनिवार जहां 42 कर्मचारियों ने पोस्टल बेलेट के माध्यम से मतदान किया था वहीं सोमवार को 44 कर्मचारियों ने पोस्ट बेलेट के जरिए मतदान किया है। पोस्टल बेटेल के जरिए कुल 158 कर्मचारियों ने आवेदन किया है।

संवेदनशील 12 बुथों में आरपीएफ की होगी नियुक्ति

सीक्रेट बेलेट चुनाव को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल में 12 मतदान केंद्रों को संवेदनशील करार दिया गया है। जिसमें रेलवे सुरक्षा बलों की तैनाती होगी। इन बुथों में लिए रेलवे सुरक्षा बलों की सूची जारी कर दी गई है।

संवेदनशील मतदान केंद्र

बुथ नंबर 1. पी डबल्यु वे आफिस झारसुगुड़ा वोटरों की संख्या 1014, बुथ नंबर 7. सिनियर डीईई टीआरएस बंडामुंडा ,वोटरों की संख्या 895, बुथ नंबर 8. स्टाफ बुकिंग बंडामुंडा वोटरों की संख्या 972, बुथ नंबर 12. पीडबल्य वे आफिस मनोहरपुर वोटरों की संख्या 610, बुथ नंबर 16. इंजिनियरिंग ट्रेनिंग स्कूल चक्रधरपुर वोटरों की संख्या 954, बुथ नंबर 18. डिप्टी सीई वर्कशॉप सीनी वोटरों की संख्या 493 ,बुथ नंबर 20. पीडबल्यु आफिस आदित्यपुर वोटरों की संख्या 1091, बुथ नंबर 22. पीडबल्यु आफिस डांगुआपोशी वोटरों की संख्या 1204, बुथ नंबर 23. एसएसई लैंड(इंजी) टाटानगर वोटरों की संख्या 553, बुथ नंबर 26. इलेक्ट्रिक आफिस जी टाटानगर वोटरों की संख्या 1168, बुथ नंबर 29. आफिसर्स गेस्ट हाउस बड़ा जामदा वोटरों की संख्या 492 और बुथ नंबर 30. पीडब्ल्यु वे आफिस बांसपानी वोटरों की संख्या 781 शामिल हैं।

मतदान के लिए स्ट्रांग रुम

यूनियन चुनाव को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल में

यूनियन चुनाव के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल में कुल 5 स्टांग रुम बनाए गए हैं जिसमें एसईआरएमएच स्कूल झारसुगुड़ा,सबओर्डिनेट रेस्ट हाउस राउरकेला रुम नंबर-2, एसईआरएमएचएसएस(ईएम) कैंपस-2ग्राउंड फ्लोर एवं फर्स्ट फ्लोर चक्रधरपुर, एसईआरएमएच स्कूल टाटानगर और सबओर्डिनेट रेस्ट हाउस डांगुआपोशी।

---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें