ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरमार्ग परिवर्तित कर चलेंगी दो ट्रेनें

मार्ग परिवर्तित कर चलेंगी दो ट्रेनें

रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला व झारसगुडा स्टेशनों से गुजरने वाली 2 ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया...

मार्ग परिवर्तित कर चलेंगी दो ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरWed, 29 Mar 2023 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर। रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला व झारसगुडा स्टेशनों से गुजरने वाली 2 ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। दरअसल दक्षिण रेलवे के तेलाप्रोलू व नुजविद स्टेशनों के बीच स्थित रेलवे फाटक नंबर 329 और भिमदोलु व पुल्ला स्टेशनों के बीच स्थित रेलवे फाटक नंबर 362 में रेलवे सब-वे निर्माण का कार्य 4 अप्रैल को करेगी। इस वजह से रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला व झारसगुडा स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 22837 हटिया एर्णाकुलम एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 13351 धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग से करेगी। 3 अप्रैल को हटिया स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन संख्या 22837 हटिया एर्णाकुलम एक्सप्रेस विशाखापट्नम, समालकोट, एलुरू, विजयवाड़ा स्टेशनों की जगह परिवर्तित मार्ग निदादावोलु, भीमावरम, गुडिवाडा, विजयवाड़ा होते हुए एर्णाकुलम तक जाएगी। जबकि 3 अप्रैल को धनबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13351 धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस विशाखापट्नम, समालकोट, एलुरू, विजयवाड़ा स्टेशन की जगह परिवर्तित मार्ग निदादावोलु, भीमावरम, गुडिवाडा, विजयवाड़ा होते हुए एर्णाकुलम तक जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें