Two-Day Conference on Rights of Communities Dependent on Natural Resources in Jharkhand कोल्हान सेमिनार टीम के तीन युवा राँची में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में शामिल, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsTwo-Day Conference on Rights of Communities Dependent on Natural Resources in Jharkhand

कोल्हान सेमिनार टीम के तीन युवा राँची में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में शामिल

झारखंड के चक्रधरपुर में 'प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर समुदायों के अधिकार' पर एक महत्वपूर्ण दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने जलवायु परिवर्तन, खनन,...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSat, 13 Sep 2025 02:54 PM
share Share
Follow Us on
कोल्हान सेमिनार टीम के तीन युवा राँची में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में शामिल

चक्रधरपुर।रांची के नामकुम स्थित बागिचा संस्थान में "प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर समुदायों के अधिकार" विषय पर एक महत्वपूर्ण दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में, खनन सत्र की अध्यक्षता रबीन्द्र गिलुवा ने की। यह सम्मेलन झारखंड के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों के लिए एक साझा मंच बना, जिसमें कोल्हान, संथाल परगना और पलामू प्रमंडल के प्रतिनिधियों की खास उपस्थिति रही। चक्रधरपुर की कोल्हान सेमिनार टीम के तीन युवा साथी - पंकज बाँकिरा, रबीन्द्र गिलुवा और अंजन सामड भी इस आयोजन में शामिल हुए, जिन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सम्मेलन का उद्देश्य उन ज्वलंत मुद्दों पर गहन चर्चा करना था, जो प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर समुदायों के जीवन को सीधे तौर पर प्रभावित करते हैं।

इन मुद्दों में जलवायु परिवर्तन, खनन, बांध निर्माण, वन आरक्षण और सड़क चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण के साथ-साथ विस्थापन, मुआवजा, पुनर्वास और वन पट्टा जैसे विषय शामिल थे। इस सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने अपनी बात रखी। डॉ. टोनी ने कार्यक्रम का स्वागत और परिचय दिया, और झारखंड में आदिवासियों तथा वन- आधारित समुदायों के लिए मौजूद सुरक्षात्मक कानूनों पर विस्तार से चर्चा की। जेम्स हैरेंज ने मंच का संचालन करते हुए प्रतिभागियों को अपना परिचय देने का मौका दिया और वन-निर्भर समुदायों की चुनौतियों पर प्रकाश डाला।अंबिका यादव ने किसानों की चुनौतियों को सामने रखा, जबकि अशोक पाल ने पशुपालक समुदायों की समस्याओं पर बात की। खनन सत्र में, रबीन्द्र गिलुवा ने मंच का सफलतापूर्वक संचालन किया और डॉ. मिथिलेश डांगी को आमंत्रित किया, जिन्होंने झारखंड में प्राकृतिक संसाधनों की अनियंत्रित लूट के विषय पर अपने विचार साझा किए।यह सम्मेलन प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर समुदायों के अधिकारों को मजबूत करने और उनकी समस्याओं के समाधान खोजने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।