ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरफुट ओवरब्रिज गार्डरों को हटाने के कारण ट्रेनें होंगी प्रभावित

फुट ओवरब्रिज गार्डरों को हटाने के कारण ट्रेनें होंगी प्रभावित

आद्रा मंडल में पुराने फुट ओवरब्रिज गार्डरों को हटाने के लिए यातायात-सह-पावर ब्लॉक लिया जायेगा जिसके कारण चक्रधरपुर रेल मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित...

फुट ओवरब्रिज गार्डरों को हटाने के कारण ट्रेनें होंगी प्रभावित
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरThu, 18 Aug 2022 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

आद्रा मंडल में पुराने फुट ओवरब्रिज गार्डरों को हटाने के लिए यातायात-सह-पावर ब्लॉक लिया जायेगा जिसके कारण चक्रधरपुर रेल मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। इस पावर ब्लॉक के कारण ट्रेन संख्या 13511/13512 टाटानगर-आसनसोल-टाटानगर एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 08174 टाटानगर-आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल 19 अगस्त को रद्द रहेगी। जबकि ट्रेन संख्या 13301 धनबाद-टाटानगर एक्सप्रेस 19 अगस्त को धनबाद से खुलकर बाराभूम तक जाएगी।ड्टऔर ट्रेन संख्या 08173 आसनसोल-टाटानगर मेमू पैसेंजर स्पेशल 19 अगस्त को आसनसोल से प्रस्थान कर पुरुलिया में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी। वहीँ ट्रेन संख्या 08174 टाटानगर-आसनसोल के रूट पर पुरुलिया से आसनसोल के लिए यह ट्रेन पैसेंजर स्पेशल के रूप में चलेगी। इसके अलावे ट्रेन संख्या 13302 टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस 19 अगस्त को टाटानगर की जगह बराभुम से खुलेगी। और ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 19 अगस्त को 12.40 बजे के बजाय टाटानगर से 13.25 बजे प्रस्थान करेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें