ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरसोनुवा और गोईलकेरा में ट्रेनों की ठहराव हो, राउरकेला-टाटा के बीच चले एक जोड़ी ट्रेन

सोनुवा और गोईलकेरा में ट्रेनों की ठहराव हो, राउरकेला-टाटा के बीच चले एक जोड़ी ट्रेन

चक्रधरपुर। पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने सोमवार को चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक विजय कुमार...

सोनुवा और गोईलकेरा में ट्रेनों की ठहराव हो, राउरकेला-टाटा के बीच चले एक जोड़ी ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरTue, 21 Sep 2021 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर। पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने सोमवार को चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक विजय कुमार साहू को एक मांग पत्र सौंपकर सोनुवा और गोईलकेरा रेलवे स्टेशन पर कई स्पेशल ट्रेनों के ठहराव देने की मांग की। साथ ही राउरकेला और टाटा के बीच एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की।

इस दौरान उन्होंने डीआरएम को क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति के बारे में भी अवगत कराया और बताया कि पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन नहीं होने और स्पेशल ट्रेन का ठहराव नहीं देने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नायक ने सोनुवा और गोईलकेरा में जिस ट्रेनों का ठहराव देने की मांग की है उनमें 0251702518 हावड़ा-टिटलागढ़ स्पेशल ट्रेन, 08478/08477 पुरी-ऋषिकेष उत्कल एक्सप्रेस, 03288/03287 साउथ बिहार एक्सप्रेस शामिल है। साथ ही टाटा-बिलासपुर और टाटा-इतवारी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू कराने की मांग की है। इसके अलावा राउरकेला और टाटा के बीच मेमू ट्रेन चलाने की मांग की है, ताकि सुबह और शाम में क्षेत्र के लोगों को राउरकेला और टाटा से आने-जाने में कोई परेशानी न हो। मौके पर डीआरएम ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वानस दिया और कहा कि जल्द ही पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा और ट्रेनों का स्टॉपेज दिया जायेगा। इस दौरान सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक भी मौजूद थे। वहीं गुरुचरण नायक के साथ बिला पंचायत समिति सदस्य कुजरी केराई, भाजपा नेता राज कुमार सिन्हा, सुनील गुप्ता सहित कई मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें