ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरकुलीतोडांग में पंचायत प्रतिनिधियों को मिला प्रशिक्षण

कुलीतोडांग में पंचायत प्रतिनिधियों को मिला प्रशिक्षण

चक्रधरपुर प्रखंड के कुलीतोडांग पंचायत भवन में ग्राम स्वराज अभियान के तहत एनआरएलएम-आईपीआरपी के अंतर्गत ग्राम संगठन प्रतिनिधि तथा पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया...

कुलीतोडांग में पंचायत प्रतिनिधियों को मिला प्रशिक्षण
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरMon, 30 Jul 2018 04:55 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर प्रखंड के कुलीतोडांग पंचायत भवन में ग्राम स्वराज अभियान के तहत एनआरएलएम-आईपीआरपी के अंतर्गत ग्राम संगठन प्रतिनिधि तथा पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में गुलकेड़ा पंचायत के मुखिसया पोंडेराम सामड, बाईपी पंचायत के मुखिया राकेश जोंको, कुलीतोडांग पंचायत की मुखिया माधुरी जामुदा आदि ने भी शामिल हुए। आई मेंटर लक्ष्मी दास, ब्लॉक कोडिनेटर राजू कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी सोमा पुर्ति, पंचायत सेवक महावीर गौंड ने मुखिया, वार्ड सदस्य एवं पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान ग्राम स्वराज अभियान के तहत चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही ग्रामीणों को प्रधानमंत्री बीमा योजना का लाभ उठाने को कहा। पंचायती राज पदाधिकारी सोमा पुर्ति ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठाएं। स्वराज अभियान के तहत नि:शुल्क खाता खोला जा रहा है। लोग बैंक में खाता खोले और बीमा योजनाओं का लाभ उठाये। मौके पर रोजगार सेवक प्रदीप तांती, सक्रिय महिला मीना जोंको, नंदी जोंको समेत कुलीतोडांग, बाईपी एवं गुलकेड़ा पंचायत के वार्ड सदस्य प्रशिक्षण में मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें