ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरजेंडर सेंसिटिविटी इन स्कूल विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम

जेंडर सेंसिटिविटी इन स्कूल विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम

चक्रधररपुर। मधुसूदन पब्लिक स्कूल आसनतलिया में सीबीएसई के निर्देशानुसार एक दिवसीय जेंडर सेंसिटिविटी इन...

जेंडर सेंसिटिविटी इन स्कूल विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरWed, 01 Nov 2023 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधररपुर। मधुसूदन पब्लिक स्कूल आसनतलिया में सीबीएसई के निर्देशानुसार एक दिवसीय जेंडर सेंसिटिविटी इन स्कूल विषय पर दूसरा इनहाउस ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य के. नागराजू, उप प्राचार्या आरती कोड़वार, परीक्षा नियंत्रक सह एसटीएनसी दिनेश कुमार चक्रवर्ती, रिसोर्स पर्सन मंतोष कुमार महतो एवं एम. सुनीता द्वारा इन हाउस ट्रेनिंग सत्र का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में एमपीएस के कुल 61 प्रतिभागियों को जेंडर सेंसिटिविटी इन स्कूल विषय पर 13 समूह में बांटकर चार मॉड्यूल में प्रशिक्षण दिया गया।
इसमें प्रतिभागियों ने सत्र को प्रसन्नता पूर्वक पूरा किया। सत्र में शामिल प्रतिभागियों ने कहा कि ट्रेनिंग में सीखी गई बातों को अपने शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में लाया जाए। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के उप प्राचार्या आरती कोड़वार द्वारा रिसोर्स पर्सन मंतोष कुमार महतो एवं एम. सुनीता को पौधा देकर सम्मानित किया गया, जो कि प्रकृति का एक स्वरूप है। विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक दिनेश कुमार चक्रवर्ती के द्वारा प्राचार्य के. नागराजू, उप प्राचार्या आरती कोड़वार, रिसोर्स पर्सन सहित सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद किया गया। मंच का संचालन तनुजा नायक द्वारा किया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े