बिरसा सेवा संस्थान में एकल अभियान के नवीन आचार्यों का प्रशिक्षण
बिरसा सेवा संस्थान करंजो में एकल अभियान के नवीन आचार्यों का प्रशिक्षण का उद्घाटन एकल अभियान करंजो संच के संरक्षक तीरथ जामुदा एवं

बंदगांव, संवाददाता । बिरसा सेवा संस्थान करंजो में एकल अभियान के नवीन आचार्यों का प्रशिक्षण का उद्घाटन एकल अभियान करंजो मंच के संरक्षक तीरथ जामुदा एवं लंडूपादा पंचायत के मुखिया कुश पूर्ति ने संयुक्त रूप से मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं अगरबत्ती जलाकर किया। इस प्रशिक्षण वर्ग में करंजो, झींकपानी, टोंटो, मझगाँव तथा तांतनगर के आचार्य उपस्थित थे। मौके पर जामुदा ने कहा कि एकल अभियान के तहत गांव का सर्वागिण विकास करना है। साथ ही युवा-युवतियों को स्किल कार्यक्रम से जोड़कर स्वरोजगार से जोड़ना है। वर्मी कम्पोस्ट, कंप्यूटर, सिलाई, बढ़ई गिरी का काम संस्थान में चल रहा है, अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है। इस मौके पर योजना प्रमुख जगमोहन पान, जीआरसी प्रशिक्षक संतोष महतो, हरिपद महतो, मनोरंजन बेहरा, पंकज प्रजापति समेत अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।