Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsTraining Begins for 39 Track Maintainers at Chakradharpur Engineering Training School

प्रशिक्षण के लिए अभियांत्रिक प्रशिक्षण केंद्र पहुंचा 39 ट्रेक मेंटेनरों का जत्था

चक्रधरपुर रेल मंडल के अभियांत्रिक प्रशिक्षण केंद्र में 39 ट्रेक मेंटेनरों का जत्था प्रशिक्षण के लिए आया है। इसमें 14 महिलाएं शामिल हैं। प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू होगा और एक माह से अधिक चलेगा। ट्रेक...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 10 Feb 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
प्रशिक्षण के लिए अभियांत्रिक प्रशिक्षण केंद्र पहुंचा 39 ट्रेक मेंटेनरों का जत्था

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल परिसर स्थित अभियांत्रिक प्रशिक्षण केंद्र( इंजिनियरिंग ट्रेनिंग स्कूल) में प्रशिक्षण के लिए सोमवार को 39 ट्रेक मेंटेनर का जत्था चक्रधरपुर पहुंचा। विभिन्न रेल मंडलों सहित चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में कार्यरत तथा जमीन के बदले नौकरी योजना में नियुक्ति प्राप्त कर्मचारियों के 39 सदस्यीय जत्था जिसमें 14 महिला शामिल हैं का मंगलवार से प्रशिक्षण प्रारंभ हो जाएगा। सोमवार को प्रशिक्षार्थियों का परिचय प्राप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं उन्होंने रेलवे की ओर से कीट प्रदान किया जिसमें कंबल, बेडशीट तकिया आदि आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं। इन ट्रेक मेंटेनरों को ट्रेक मेंटेनरों प्रशिक्षण के रुप में ट्रेक मेंटेनर में उपयोग होने वाले वस्तुओं के तकनीकि नाम, उसके उपयोग, विधि विभाग से सबंधित कार्य का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। बताया जाता है कि ट्रेक मेंटेनरों का प्रशिक्षण एक माह से ज्यादा दिन तक चलेगा जिसमें रेलवे की ओर से केवल उन्हें रहने के लिए रेलवे के ट्रे्निंग हास्टल में बेड मुहैया कराया है। ट्रेक मेंटेनरों को भोजन आदि की व्यवस्था स्वयं करना होगा। दुसरी और महिला ट्रेक मेंटेनरों के लिए हास्टल में जगह उपलब्ध नहीं है तथा उनका रहना अनुकुल नहीं होगा। उन्हें प्रशिक्षण के दौरान रहने तथा खाने की व्यवस्था खुद करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें