प्रशिक्षण के लिए अभियांत्रिक प्रशिक्षण केंद्र पहुंचा 39 ट्रेक मेंटेनरों का जत्था
चक्रधरपुर रेल मंडल के अभियांत्रिक प्रशिक्षण केंद्र में 39 ट्रेक मेंटेनरों का जत्था प्रशिक्षण के लिए आया है। इसमें 14 महिलाएं शामिल हैं। प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू होगा और एक माह से अधिक चलेगा। ट्रेक...

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल परिसर स्थित अभियांत्रिक प्रशिक्षण केंद्र( इंजिनियरिंग ट्रेनिंग स्कूल) में प्रशिक्षण के लिए सोमवार को 39 ट्रेक मेंटेनर का जत्था चक्रधरपुर पहुंचा। विभिन्न रेल मंडलों सहित चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में कार्यरत तथा जमीन के बदले नौकरी योजना में नियुक्ति प्राप्त कर्मचारियों के 39 सदस्यीय जत्था जिसमें 14 महिला शामिल हैं का मंगलवार से प्रशिक्षण प्रारंभ हो जाएगा। सोमवार को प्रशिक्षार्थियों का परिचय प्राप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं उन्होंने रेलवे की ओर से कीट प्रदान किया जिसमें कंबल, बेडशीट तकिया आदि आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं। इन ट्रेक मेंटेनरों को ट्रेक मेंटेनरों प्रशिक्षण के रुप में ट्रेक मेंटेनर में उपयोग होने वाले वस्तुओं के तकनीकि नाम, उसके उपयोग, विधि विभाग से सबंधित कार्य का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। बताया जाता है कि ट्रेक मेंटेनरों का प्रशिक्षण एक माह से ज्यादा दिन तक चलेगा जिसमें रेलवे की ओर से केवल उन्हें रहने के लिए रेलवे के ट्रे्निंग हास्टल में बेड मुहैया कराया है। ट्रेक मेंटेनरों को भोजन आदि की व्यवस्था स्वयं करना होगा। दुसरी और महिला ट्रेक मेंटेनरों के लिए हास्टल में जगह उपलब्ध नहीं है तथा उनका रहना अनुकुल नहीं होगा। उन्हें प्रशिक्षण के दौरान रहने तथा खाने की व्यवस्था खुद करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।