Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsTrain Services Disrupted Line Block for Development Work from September 16-19
आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य को रद्द रहेगी आद्रा भागा आद्रा और आसनसोल आद्रा आसनसोल मेमू पैंसेजर

आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य को रद्द रहेगी आद्रा भागा आद्रा और आसनसोल आद्रा आसनसोल मेमू पैंसेजर

संक्षेप: आद्रा रेल मंडल में 16 से 19 सितंबर तक विकास कार्य के लिए लाईन ब्लॉक किया जाएगा। इस दौरान कई ट्रेनें रद्द रहेंगी, जैसे ट्रेन नंबर 68077/68078, 68046/68045, और 13503/13504। कुछ ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट...

Sun, 14 Sep 2025 03:19 PMNewswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुर
share Share
Follow Us on

चक्रधरपुर। आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य को 16 से 19 सितंबर तक लाईन ब्लॉक लिया जाएगा। इसको लेकर ट्रेन नंबर 68077/68078 आद्रा भागा आद्रा मेम पैंसेजर 19 और 21 सितंबर को रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन नंबर 68046/68045 आसनसोल आद्रा आसनसोल मेमू पैंसेजर 21 सितंबर को रद्द रहेगी। शार्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट होकर चलेगी ये ट्रेनें ट्रेन नंबर 68056/68060 टाटा आसनसोल टाटा मेमू 16 सितंबर को आद्रा तक ही जाएगी और आद्रा से ही वापस रवाना होगी। ट्रेन नंबर 13503/13504 बर्द्धमान हटिया बर्द्धमान मेमू पैंसेजर 16, 18, 19 और 21 सितंबर को गोमो तक ही जाएगी और गोमो से ही वापस रवाना होगी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वहीं ट्रेन नंबर 18019/ 18020 झारग्राम धनबाद झारग्राम मेमू 15 से 19 सितंबर और 21 सितंबर को बोकारो स्टील सिटी तक ही जाएगी और वहीं से वापस रवाना होगी। वहीं ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर हटिया एक्सप्रेस 16, 17 और 20 सितंबर को परिवर्तित मार्ग चांडिल गुंडा बिहार मुरी होकर चलेगी। री शिड्युल होकर चलेगी ये ट्रेनें ट्रेन नंबर 18184 बक्सर टाटा एक्सप्रेस 21 सितंबर को बक्सर से डेढ़ घंटे देर से खुलेगी। ट्रेन नंबर 18036 हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस 16 सितंबर को हटिया से 2 घंटे देर से खुलेगी। वहीं ट्रेन नंबर धनबाद बरकाखाना पैसेंजर 21 सितंबर को धनबाद से एक घंटा देर से खुलेगी।