आद्रा रेल मंडल में एनआई कार्य को रद्द रहेंगी दो जोड़ी मेमू पैसेंजर
आद्रा रेल मंडल में 18 से 24 अगस्त तक एन आई कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। आद्रा भागा आद्रा मेमू पैसेंजर पूरी तरह से रद्द रहेगी, वहीं कुछ ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट होंगी। बक्सर टाटा एक्सप्रेस 24...

चक्रधरपुर,संवाददाता आद्रा रेल मंडल में एन आई कार्य को लेकर आद्रा रेल मंडल से होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेगी वहीं कई ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट होकर चलेगी तथा बक्सर टाटा री शिड्यूल्ड होकर चलेगी तो टाटा हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार आद्रा रेल मंडल में 18 से 24 अगस्त तक एनआई कार्य को लाइन ब्लॉक लिया जाएगा जिसके चलते आद्रा भागा आद्रा मेमू पैसेंजर 18 से 24 अगस्त तक रद्द रहेगी। वहीं आसनसोल आद्रा आसनसोल मेमू पैसेंजर 24 अगस्त को रद्द रहेगी। लाइन ब्लॉक के चलते टाटा आसनसोल बारभूम मेमू पैसेंजर 19 अगस्त को आद्रा तक ही जाएगी और आद्रा से ही वापस रवाना होगी।
बर्धमान हटिया बर्धमान मेमू 19, 21 और 22 अगस्त को गोमो तक ही जाएगी। इस दिन इस ट्रेन की गोमो हटिया गोमो की सेवा रद्द रहेगी। झारग्राम धनबाद झारग्राम 18 से 22 अगस्त और 24 अगस्त को बोकारो स्टील सिटी तक ही जाएगी और बोकारो स्टील सिटी से ही वापस रवाना होगी। इस दिन इस ट्रेन की सेवा बोकारो स्टील सिटी धनबाद के बीच सेवा रद्द रहेगी। लाइन ब्लॉक के चलते बक्सर टाटा एक्सप्रेस 24 अगस्त को बक्सर से डेढ़ घंटे देर से चलेगी वही टाटा हटिया एक्सप्रेस 22 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल पुरुलिया कोटशिला मुरी होकर चलने के बजाय परिवर्तित मार्ग चांडिल गुंडा बिहार मुरी होकर चलेगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




