विकास को ले रद्द रहेगी दो जोड़ी ट्रेनें
आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर दो जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेगी। वहीं दो जोड़ी ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट होकर चलेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 20
चक्रधरपुर। आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर दो जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं दो जोड़ी ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट होकर चलेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 20 से 25 जनवरी तक आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य किया जाएगा इसको लेकर आसनसोल-आद्रा-आसानसोल मेमू (68046-68045) 20 से 25 जनवरी तक रद्द रहेगी। वहीं मेदिनीपुर आद्रा मेदिनीपुर मेमू पैसेंजर 24 जनवरी को रद्द रहेगी। टाटानगर-आसनसोल-बराभूम मेमू पैसेंजर 20 और 25 जनवरी को आद्रा तक ही जाएगी और आद्रा से ही वापस रवाना होगी। तथा आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू पैसेंजर (63594-63593) 20 जनवरी को आद्रा तक ही जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।