Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsTrain Cancellations in Chakradharpur Due to Development Work from January 27 to 30

विकास कार्य को लेकर तीन जोड़ी ट्रेनें रद्द

चक्रधरपुर रेल मंडल में 27 से 30 जनवरी तक विकास कार्य के लिए लाइन ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। टाटानगर बरकाखाना-टाटानगर पैसेंजर 29 जनवरी को, झाड़ग्राम-पुरुलिया मेमू 27 और 29 जनवरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSun, 26 Jan 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
विकास कार्य को लेकर तीन जोड़ी ट्रेनें रद्द

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्य के लिए 27 जनवरी से 30 जनवरी तक विभिन्न तिथियों में लाइन ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार टाटानगर बरकाखाना-टाटानगर पैसेंजर(58023-58024) 29 जनवरी को रद्द रहेगी। झाड़ग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू पैंसेजर(68023-68024) 27 और 29 जनवरी को रद्द रहेगी। उसी प्रकार आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू (68055-68056) 29 जनवरी को रद्द रहेगी। एनआई कार्य के कारण आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू पैसेंजर 27 और 30 जनवरी को परुलिया तक जाएगी और पुरुलिया से ही वापस रवाना होगी। धनबाद- टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस (13301-13302) 27, 29 और 30 जनवरी को आद्रा तक ही जाएगी और आद्रा से ही वापस रवाना होगी। उसी प्रकार एनआई कार्य के लिए रांची हावड़ा एक्सप्रेस(22892) 30 जनवरी को कोटशिला राजाबेडा जमुनाढीपा-आद्रा मेदिनीपुर-खड़गपुर होकर चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें