Train Cancellations and Route Changes Cause Inconvenience at Chakradharpur Station चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन ने बना हेल्प डेक्स , ट्रेनों के डायवर्ट होने से सुनसान पड़ा चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsTrain Cancellations and Route Changes Cause Inconvenience at Chakradharpur Station

चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन ने बना हेल्प डेक्स , ट्रेनों के डायवर्ट होने से सुनसान पड़ा चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन

चांडिल ट्रेन हादसे और सम्बलपुर रेल मंडल में विकास कार्यों के कारण चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ने यात्रियों की सहायता...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSat, 9 Aug 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on
चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन ने बना हेल्प डेक्स , ट्रेनों के डायवर्ट होने से सुनसान पड़ा चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन

चक्रधरपुर।चांडिल ट्रेन हादसे के बाद और सम्बलपुर रेल मंडल में चल रहे विकास कार्यों के कारण चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। इसके चलते यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।यात्रियों की मदद के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा प्लेटफॉर्म संख्या एक के मुख्य द्वार के सामने एक हेल्प डेस्क लगाया गया है, जहां यात्रियों को ट्रेनों की स्थिति की जानकारी दी जा रही है।शनिवार को इस्पात एक्सप्रेस को टाटानगर से हावड़ा और राउरकेला से कांटाभांजी तक विशेष रूप से चलाया गया, जिसके कारण टाटानगर से राउरकेला के बीच इसकी सेवा रद्द रही।अप

लाइन में टाटा–एर्नाकुलम एक्सप्रेस, पुरी–ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस, हावड़ा–राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस के गुजरने के बाद और डाउन लाइन में मुम्बई–हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस और साउथ एक्सप्रेस के बदले मार्ग से चलने के कारण चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर सामान्य दिनों जैसी चहल-पहल नहीं दिखी।स्टेशन परिसर लगभग वीरान रहा, केवल कुछ गिने-चुने यात्री ही प्लेटफार्म पर नजर आए। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।