विकास कार्य को लेकर तीन जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में 30 दिसंबर को कई ट्रेनों को रद्द किया जाएगा। कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा जबकि कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा। रद्द होने वाली ट्रेनों...

चक्रधरपुर, संवाददाता । दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर 30 दिसंबर को कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। कई ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट और शार्ट ओरिजिन होकर चलेगी एवं कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर को रद्द रहने वाली ट्रेनें आद्रा-आसनसोल-आद्रा मेमू (08643/08644) आद्रा मेदिनीपुर आद्रा (08680-08679) आद्रा भागा आद्रा (08671-08672)। वहीं परिवर्तित मार्ग होकर चलनेवाली ट्रेनों में टाटा हटिया 30 दिसंबर और 3 जनवरी 2025 को चांडिल, गुंडाबिहार मुरी होकर जाएगी। उसी प्रकार कई ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट होकर चलेगी इसमें आसनसोल पुरुलिया आसनसोल मेमू स्पेशल ( 03594-03593) 31 दिसंबर, 2 जनवरी और 5 जनवरी को आद्रा तक ही जाएगी और आद्रा से ही वापस रवाना होगी। टाटा-आसनसोल-बराभूम मेम स्पेशल (08174-08652) 30 दिसंबर और 4 जनवरी 2025 को आद्रा तक ही जाएगी और आद्रा से ही वापस रवाना होगी। खड़गपुर हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस 31 दिसंबर, 2 जनवरी और 5 जनवरी 2025 को आद्रा तक ही जाएगी और आद्रा से ही वापस रवाना होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।